Transfer Process पारस्परिक तबादले की प्रक्रिया अटकी, तबादले के लिए ओटीपी न मिलने से कई शिक्षक परेशान

Imran Khan
By -
0

पारस्परिक तबादले की प्रक्रिया अटकी, तबादले के लिए ओटीपी न मिलने से कई शिक्षक परेशान

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko

परिषदीय शिक्षकों के अंतर जनपदीय स्थानान्तरण के लिए वेबसाइट तो शुक्रवार देर रात चालू हो गई लेकिन अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादले की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से दो जून को जारी शासनादेश में अंतर जनपदीय एवं पारस्परिक स्थानान्तरण की प्रक्रिया समानान्तर रूप से चलाने के आदेश दिए थे। साथ ही यह भी साफ किया था कि पारस्परिक एवं अंतर जनपदीय स्थानान्तरण दोनों का लाभ प्राप्त करने वाले शिक्षक-शिक्षिका को पारस्परिक स्थानान्तरण का लाभ ही अनुमन्य किया जाएगा।

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने आठ जून को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में 24 नंबर बिन्दु पर अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादले का पोर्टल खोलने के संबंध में अलग से आदेश जारी करने की बात लिखी थी।

लिहाजा अंतर जनपदीय तबादले के आवेदन तो शुरू हो गए लेकिन एक से दूसरे जिले में पारस्परिक तबादले का पोर्टल चालू नहीं हो सका है। वहीं दूसरी ओर तमाम शिक्षक पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी न मिलने के कारण शनिवार को पूरे दिन परेशान रहे।

Mutual transfer process stuck, many teachers upset due to non-receipt of OTP for transfer

The website for inter-district transfer of council teachers was made operational late on Friday night but the process of inter-district mutual transfer could not be started. In the mandate issued by Additional Chief Secretary Deepak Kumar on June 2, orders were given to run the process of inter-district and mutual transfer parallely. Along with this, it was also made clear that only the benefit of mutual transfer will be allowed to the teachers who get the benefit of both mutual and inter-district transfer.

Pratap Singh Baghel, Secretary, Basic Education Council, in the instructions issued to all Basic Education Officers on June 8, had written about issuing a separate order regarding the opening of inter-district mutual transfer portal at number 24 point.

Therefore, applications for inter-district transfer have started but the portal for mutual transfer from one district to another has not been started. On the other hand, all the teachers remained upset for the whole day on Saturday due to non-receipt of OTP on the registered mobile number.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)