Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्कूलों के विलय के साथ मान मनौवल भी शुरू, जिलों में अभिभावकों को स्कूलों के विलय के फायदे समझाने और बताने के निर्देश Merging of basic school

स्कूलों के विलय के साथ मान मनौवल भी शुरू, जिलों में अभिभावकों को स्कूलों के विलय के फायदे समझाने और बताने के निर्देश

Merging of basic school 

लखनऊ। कम नामांकन वाले परिषदीय विद्यालयों के विलय (पेयरिंग) की कवायद के बीच अभिभावकों व शिक्षक संगठनों का मान-मनौवल भी बढ़ गया है। जिलों में अधिकारियों को अभिभावकों के साथ बैठक कर विलय के फायदे बताने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारी खुद शिक्षक संगठनों के साथ वार्ता कर रहे हैं।

Merging of basic school
Merging of basic school 

राज्य परियोजना निदेशालय की ओर से बृहस्पतिवार को सभी एडी बेसिक, बीएसए और बीईओ को दिए निर्देश में कहा गया कि अपने डीएम, सीडीओ और डीपीआरओ से समन्वय बनाकर विलय की प्रक्रिया को जल्द पूरा करें। शिक्षकों और पंचायत अधिकारियों के साथ अभिभावकों को समझाएं कि उनके बच्चे को एक बड़े, संसाधनों वाले व पूरे शिक्षक वाले विद्यालय में पढ़ने का अवसर मिलेगा

वहीं शिक्षकों का जिले के अंदर परस्पर तबादले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी बीएसए शिक्षकों को स्वेच्छा से अपनी पसंद के अनुसार कम शिक्षक वाले विद्यालयों में तबादले के लिए प्रोत्साहित करें। दूसरी तरफ मुख्यालय में अधिकारी शैक्षिक संगठनों के प्रतिनिधियों से वार्ता कर इसमें सहयोग की अपील कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments