Teachers Transfer शिक्षकों के तबादले का पोर्टल शुरू:- रिक्तियां भी जारी, ओटीपी नहीं आने से दोपहर तक परेशान रहे शिक्षक

Imran Khan
By -
0
शिक्षकों के तबादले का पोर्टल शुरू:- रिक्तियां भी जारी, ओटीपी नहीं आने से दोपहर तक परेशान रहे शिक्षक
लखनऊ। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के तबादले का पोर्टल शनिवार को शुरू हो गया। विभाग ने विभिन्न पदों की ग्रामीण व शहरी स्कूलों के सापेक्ष रिक्तियां भी जारी कर दी हैं। हालांकि दोपहर तक आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी भरने के बाद ओटीपी न आने की समस्या बनी रही, जिसे विभाग ने ठीक करा दिया है।

विभाग ने छह जून से जिले के अंदर परस्पर तबादले व नौ जून से दूसरे जिले में तबादला प्रक्रिया के लिए आवेदन शुरू करने की घोषणा की थी। लेकिन एनआईसी और मानव संपदा पोर्टल के डाटा आपस में न मिलने से पोर्टल नहीं शुरू हो पाया था। यह समस्या दूर होने के बाद पोर्टल शुरू कर दिया गया। शिक्षकों ने बताया कि सुबह से उन्होंने काफी प्रयास किया लेकिन ओटीपी नहीं आया। शाम को इस समस्या का समाधान हुआ। शिक्षकों के मुताबिक एक जिले से दूसरे जिले के लिए आवेदन तो रहे थे, लेकिन जिले के अंदर परस्पर तबादले के आवेदन में दिक्कत आ रही है। कोई हेल्पलाइन नंबर भी नहीं दिया गया है। हालांकि एक जिले से दूसरे जिले के परस्पर तबादले का विस्तृत कार्यक्रम अभी नहीं जारी हुआ। शिक्षकों को इसका इंतजार है।



तबादले में रियायत देने की मांग

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने तबादला प्रक्रिया में और छूट देने की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में संघ ने शिक्षकों के जिले के अंदर तबादले की सीमा 10 से बढ़ाकर 20 फीसदी करने, आकांक्षी जिलों के शिक्षकों को तबादले में वरीयता देने, सास-ससुर व माता- पिता की बीमारी पर भी भारांक देने, लखनऊ, कानपुर समेत 11 जिलों में खाली सीटों को रिव्यू करने आदि की मांग की है।

Portal for transfer of teachers started: – Vacancies also continue, teachers were worried till noon due to non-availability of OTP

Lucknow. The portal for transfer of teachers of council schools started on Saturday. The department has also released the relative vacancies of various posts in rural and urban schools. However, after filling the necessary information for the application till noon, the problem of non-availability of OTP remained, which has been rectified by the department.

The department had announced to start application for mutual transfer within the district from June 6 and transfer to another district from June 9. But the portal could not be started due to mismatch of data between NIC and Manav Sampada Portal. After this problem was resolved, the portal was started. Teachers told that they tried a lot since morning but OTP did not come. This problem was solved in the evening. According to the teachers, there were applications from one district to another, but there is a problem in applying for mutual transfer within the district. No helpline number has also been given. However, the detailed program of mutual transfer from one district to another has not yet been released. The teachers are waiting for this.
Demand for concession in transfer

The National Educational Federation has demanded more relaxation in the transfer process. In the memorandum sent to the Chief Minister, the Sangh has increased the limit of transfer of teachers within the district from 10 to 20 percent, giving priority in transfer to teachers of aspirational districts, giving importance to the illness of mother-in-law and parents, including Lucknow, Kanpur. There has been a demand to review the vacant seats etc. in 11 districts.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)