Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Parakh Survey 2024 गणित और भाषा में उत्तर प्रदेश का स्कोर परफेक्ट, परख सर्वे में शानदार प्रदर्शन; रिपोर्ट जारी

गणित और भाषा में उत्तर प्रदेश का स्कोर परफेक्ट, परख सर्वे में शानदार प्रदर्शन; रिपोर्ट जारी

Parakh Survey 2024

Parakh Survey 2024: उत्तर प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के कक्षा 3 के छात्रों ने भाषा और गणित जैसे अहम विषयों में राष्ट्रीय औसत से बेहतर प्रदर्शन किया है।

यह पहली बार है जब इस स्तर पर यूपी के छात्रों ने देशभर में खुद को आगे साबित किया है। यह सफलता 4 दिसंबर 2024 को आयोजित सर्वेक्षण का परिणाम है, जिसमें राज्य के सभी 75 जिलों ने भाग लिया था।

Parakh Survey 2024
Parakh Survey 2024

कक्षा 3 में ऐतिहासिक सुधार

इस वर्ष, उत्तर प्रदेश के कक्षा 3 के छात्रों ने भाषा में औसतन 68 अंक और गणित में 64 अंक प्राप्त किए, जबकि राष्ट्रीय औसत क्रमशः 64 और 60 रहा। कासगंज, शामली, औरैया, अम्बेडकरनगर और महोबा जैसे जिलों ने इस सुधार में अग्रणी भूमिका निभाई है। यह प्रदर्शन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि 2021 के राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में उत्तर प्रदेश पिछड़ा हुआ था।

कक्षा 6 और 9 में भी सुधार के संकेत

कक्षा 6 में छात्रों ने भाषा में 55 अंक (राष्ट्रीय औसत 57) और गणित में 45 अंक (राष्ट्रीय औसत 46) प्राप्त किए। वहीं कक्षा 9 में विज्ञान में 38, गणित में 34 और सामाजिक विज्ञान में 37 अंक मिले, जबकि राष्ट्रीय औसत क्रमशः 40, 37 और 40 रहा। वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज और शामली जैसे जिलों ने कक्षा 9 में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

आंकड़ों की झलक एक नजर में

कक्षाविषयउत्तर प्रदेशराष्ट्रीय औसत
कक्षा 3भाषा6864
कक्षा 3गणित6460
कक्षा 3वर्ल्ड अराउंड अस4849
कक्षा 6भाषा5557
कक्षा 6गणित4546
कक्षा 9गणित3437
कक्षा 9विज्ञान3840
कक्षा 9सामाजिक विज्ञान3740

नीति, नियोजन और निष्पादन से आया बदलाव- संदीप सिंह

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 में उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन इस बात का प्रमाण है कि जब नीति, नियोजन और निष्पादन में संतुलन होता है, तो बड़े से बड़ा राज्य भी शिक्षा में बदलाव की मिसाल बन सकता है। यह केवल आंकड़ों की सफलता नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर हो रहे गहरे शैक्षिक परिवर्तन का प्रमाण है। हमें विश्वास है कि आने वाले वर्षों में यह सुधार और भी व्यापक और सुदृढ़ रूप लेगा।

इस तरह हुआ छात्रों का मूल्यांकन

कक्षा 3 के छात्रों का मूल्यांकन भाषा, गणित और 'द वर्ल्ड अराउंड अस' विषयों में 90 मिनट की परीक्षा में हुआ। कक्षा 6 और 9 के छात्रों का मूल्यांकन भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों में क्रमशः 90 और 120 मिनट की परीक्षा के माध्यम से किया गया।

सर्वेक्षण में अभूतपूर्व सहभागिता- डॉ. पवन सचान

एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डॉ. पवन सचान का कहाना है कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) द्वारा आयोजित इस सर्वेक्षण में कुल 2,53,720 छात्र, 30,817 शिक्षक और 8,865 विद्यालय शामिल हुए। सभी विद्यालयों में परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त, निजी, मदरसे, सीबीएसई, आईसीएसई, नवोदय एवं केंद्रीय विद्यालय शामिल थे।


Post a Comment

0 Comments