Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

छात्र संख्या बढ़ने पर मिलेगी स्मार्ट क्लास-आईसीटी लैब की सुविधा Smart class ICT lab in basic education department school

छात्र संख्या बढ़ने पर मिलेगी स्मार्ट क्लास-आईसीटी लैब की सुविधा

 Smart class ICT lab in basic education department school

बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए शासन ने छात्र संख्याओं का मानक निर्धारित कर रखा है। स्कूल पेयर होने से छात्र संख्या बढ़ेगी। जिस पर स्कूलों में स्मार्ट क्लास और आईसीटी लैब की सुविधा मिल सकेगी।

Smart class ICT lab in basic education department school
Smart class ICT lab in basic education department school

बीएसए दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल पेयर होने से छात्रों की संख्या बढ़ेगी। छात्र संख्या बढ़ने से स्कूलों में स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब की सुविधा दी जा सकेगी। स्मार्ट क्लास के लिए 75 छात्र और आईसीटी लैब के लिए 120 छात्र संख्या होना आवश्यक है। काफी प्रयास के बाद भी छात्र संख्या में इजाफा न होने की वजह से जनपद में अब तक 91 स्कूलों में स्मार्ट क्लास, 20 स्कूलों में आईसीटी लैब का संचालन कराया जा सका है।

शासन से कम छात्र संख्या वाले स्कूल का पेयर करने से छात्र संख्या बढ़ेगी। कुछ शिक्षक व्यक्तिगत हित को लेकर इसका विरोध कर रहे है। इस पहल का विरोध कर संगठन भी अपनी मौजूदगी दर्शाना चाह रहे है। बीएसए ने बताया कि कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की पेयर के लिए प्रधानाध्यापक, शिक्षक, प्रधान से सहमति ली जाएगी। कम छात्र संख्या वाले स्कूल पेयर को ली जा रही सहमिति बीएसए ने बताया कि जनपद में कम छात्र संख्या वाले स्कूल पेयर के लिए सहमति मांगी जा रही है। सहमति आने पर ही उन स्कूलों के पेयर करने के लिए शासन को सूचना भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक जनपद में 15 से 20 स्कूलों से अपनी सहमति की फाइल तैयार कर कार्यालय को भेजी गई है। 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों का होगा युग्मन बीएसए ने बताया कि शासन के निर्देश पर जनपद के ऐसे विद्यालय जहां पर छात्र संख्या 50 से कम है। उनका निकट के स्कूल से पेयर किया जाएगा। पेयर से किसी भी छात्र-छात्राओं को परेशानी नहीं होगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत में 500 मीटर की दूरी पर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित है। पेयर होने पर स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को एक किलोमीटर के दायरे में पढ़ने जाना होगा।

Post a Comment

0 Comments