Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

असमंजस की स्थिति में सरप्लस शिक्षक, स्कूलों के एकल होने का संकट Surplus school Teachers transfer

असमंजस की स्थिति में सरप्लस शिक्षक, स्कूलों के एकल होने का संकट

Surplus school Teachers transfer

फर्रुखाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद में सरप्लस शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर जल्दबाजी में उठाया गया कदम अब खुद विभाग के लिए मुसीबत बनता दिख रहा है। विभाग ने बिना ठोस योजना के पहले तो रिकॉर्ड समय में सरप्लस शिक्षकों की सूची तैयार कर तीन दिन के भीतर ही उनके स्थानांतरण के आदेश जारी कर दिए।

शिक्षकों ने अपनी पसंद के अनुसार विद्यालयों के विकल्प दिए और विभाग ने उसी आधार पर त्वरित रूप से नए विद्यालय आवंटित भी कर दिए। लेकिन अब जब ये शिक्षक अपने नवीन विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करने की तैयारी कर रहे हैं, तब विभाग को यह याद आया कि कई ऐसे विद्यालय हैं, जहां इन स्थानांतरणों के चलते कोई भी शिक्षक शेष नहीं बचेगा।

Surplus school Teachers transfer
Surplus school Teachers transfer

ऐसे में उन विद्यालयों के एकल विद्यालय में तब्दील होने की पूरी संभावना बन गई है। एकल विद्यालय होने का सीधा असर छात्रों की पढ़ाई पर पड़ेगा, क्योंकि प्राथमिक विद्यालयों में एक भी शिक्षक न होना बड़ी समस्या बन सकता है।बेसिक शिक्षा विभाग अब इस जल्दबाजी को संभालने के लिए नए विकल्प तलाशने में जुट गया है। विभागीय सूत्रों की मानें तो जिन विद्यालयों में शिक्षक शेष नहीं बचेंगे, वहां नए शिक्षकों की तैनाती की व्यवस्था की जाएगी या कुछ स्थानांतरण आदेशों को निरस्त कर संशोधित सूची जारी की जाएगी। वहीं शिक्षक भी इस असमंजस से परेशान हैं क्योंकि एक ओर उन्हें पुराने विद्यालय में कार्यमुक्त होना है, दूसरी ओर नए विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करना है। अभी तक विभाग ने इस स्थिति पर कोई ठोस दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं जिससे शिक्षक भ्रमित और परेशान हैं। शिक्षक संगठनों ने विभाग से मांग की है कि इस प्रक्रिया को सुव्यवस्थित ढंग से पूरा किया जाए ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो और शिक्षकों को भी अनावश्यक तनाव न झेलना पड़े। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुपम अवस्थी ने बताया सरप्लस शिक्षकों के नवीन विद्यालय में जाने से कई विद्यालय एकल होने की स्थिति में आ गए जो नियम विरुद्ध है। इस मामले में उच्च अधिकारी जो निर्देश देंगे उनका पालन िकया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments