Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्थानांतरण रद! शिक्षकों को फिर पुरानी तैनाती पर लौटने का आदेश, यूपी में विभाग का U-Turn क्यों? Transfer cancellation order for teachers

स्थानांतरण रद! शिक्षकों को फिर पुरानी तैनाती पर लौटने का आदेश, यूपी में विभाग का U-Turn क्यों?

Transfer cancellation order for teachers

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा शिक्षकों के स्थानांतरण और समायोजन को लेकर जारी आदेशों में विरोधाभास सामने आया है। कुछ जिलों में शिक्षकों को स्थानांतरण के बाद कार्यमुक्त कर नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए, लेकिन अब इन्हीं आदेशों को निरस्त कर उन्हें फिर से अपने मूल विद्यालय में लौटने को कहा गया है।

Transfer cancellation order for teachers
Transfer cancellation order for teachers

जिला स्तर पर विभागीय अधिकारियों ने पत्र जारी करके कहा है कि स्वेच्छा से किए गए स्थानांतरणों के चलते कुछ विद्यालयों में छात्र-शिक्षक अनुपात प्रभावित हुआ है। यह निश्शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के मानकों के खिलाफ है।

ऐसे में संबंधित सभी शिक्षकों को पुराने विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। शिक्षकों का कहना है कि पहले उन्हें एकल विद्यालयों से सरप्लस घोषित किया गया, फिर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अन्य पदों पर आवेदन करने का विकल्प दिया गया।

स्थानांतरण आदेश भी जारी हुए, लेकिन बाद में यह कहकर कार्यमुक्त नहीं किया गया कि विद्यालय बंद हो जाएगा। शिक्षकों ने सवाल उठाया है कि यदि विद्यालय उनके जाने से बंद हो सकता था तो उन्हें सरप्लस क्यों घोषित किया गया? और यदि सरप्लस घोषित किया गया, तो कार्यमुक्त कर नई जगह भेजने से रोका क्यों गया? इस विषय में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी का कहना है कि इस मामले की जांच कराएंगे। इसके बाद स्थिति का पता चलेगा।

Post a Comment

0 Comments