class room will be recorded while teaching बच्चों को पढ़ाने वाले सरकारी अध्यापकों का अब होगा मूल्यांकन, पढ़ाते समय क्लास रूम की होगी रिकॉर्डिंग

SARKARI RESULT
By -
0
बच्चों को पढ़ाने वाले सरकारी अध्यापकों का अब होगा मूल्यांकन, पढ़ाते समय क्लास रूम की होगी रिकॉर्डिंग

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें/

बेसिक शिक्षा विभाग की एंड्रॉयड एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें /

प्रतिदिन की भरी हुई शिक्षक डायरी प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें /

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था में किए जा सुधार के क्रम में अब बच्चों के साथ ही शिक्षकों का भी मूल्यांकन होगा। बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों के पठन-पाठन के तरीकों की पांच मिनट की वीडियो रिकॉर्डिंग कराएगा। 




इसका डायट स्तर पर मूल्यांकन होगा। वहीं जिन शिक्षकों के पढ़ाने के तरीके आदि में कमियां होंगी, उसमें सुधार के लिए भी काम किया जाएगा।

परिषदीय विद्यालयों में प्रभावी कक्षा शिक्षण के लिए एससीईआरटी की ओर से विभिन्न कवायद की जाती है। इसमें टेक्स्ट बुक से लेकर विभिन्न सपोर्टिंग सुपरविजन भी किया जाता है। इसी के तहत अब पठन-पाठन को और बेहतर करने के उद्देश्य से यह कवायद शुरू की गई है।


 हर परिषदीय, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालय के शिक्षकों की कक्षावार, विषयवार, लर्निंग आउटकम आधारित वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी डायट प्राचार्य व उप शिक्षा निदेशक को निर्देश दिए हैं कि यह वीडियो 20 मई तक तैयार कराकर बीईओ को उपलब्ध कराएं। इन वीडियो का मूल्यांकन करते हुए उनकी गुणवत्ता के आधार पर उत्कृष्ट, मध्यम व सामान्य श्रेणी में इसका विभाजन किया जाएगा।


15 जून तक हो प्रक्रिया 
वहीं मध्यम व सामान्य श्रेणी में आने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर उनके पठन-पाठन के तरीके को और बेहतर किया जाएगा। जबकि उत्कृष्ट शिक्षकों के वीडियो को विभिन्न कार्यशालाओं में प्रयोग किया जाएगा। इन्हें एक्सपोजर विजिट भी कराई जाएगी ताकि वे और बेहतर कर सकें। उन्होंने कहा है कि यह प्रक्रिया 15 जून तक पूरी करा ली जाए ताकि जुलाई में जब विद्यालय खुलें तो नए उत्साह के साथ पठन-पाठन की शुरुआत हो।

Now the government teachers teaching the children will be evaluated, the class room will be recorded while teaching

In the order of improvement in the teaching system in the council schools of the state, now along with the children, teachers will also be evaluated. The Basic Education Department will get a five-minute video recording of the teaching methods of the teachers done.

It will be evaluated at the DIET level. At the same time, work will also be done to improve the teaching methods of the teachers who have shortcomings.

Various exercises are done by SCERT for effective classroom teaching in council schools. It also includes various supporting supervisions ranging from text books. Under this, now this exercise has been started with the aim of improving the teaching and learning.

Class-wise, subject-wise, learning outcome based video recording of teachers of every council, primary, upper primary, composite school will be done. Director General School Education Kanchan Verma has instructed all DIET principals and Deputy Education Directors to get this video prepared by May 20 and make it available to the BEO.  These videos will be evaluated and divided into excellent, medium and normal categories based on their quality.

The process should be completed by June 15

The teaching methods of teachers coming in medium and normal category will be improved by training them. While the videos of excellent teachers will be used in various workshops. They will also be taken on exposure visits so that they can do better. He has said that this process should be completed by June 15 so that when schools open in July, teaching begins with new enthusiasm.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)