FLN WORK PLAN FOR CLASS 5 AND 4 बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए एफ एल एन योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 दिनांक 21 दिसंबर 2023
*🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5*
*🔷दिनांक 21.12.2023 सप्ताह 17 दिवस 4*
*🔘बेसिक ग्रुप📋भाषा*
*🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (5मि)* बच्चों से पूर्व में की गई कोई भी कविता को हाव-भाव से सुनाने के लिए कहें।
*🕰️बातचीत (5 मिनट)* खुशबू कहानी के चित्र और नाम पर चर्चा करें। बच्चों को ज्यादा से ज्यादा बोलने का मौका दें। https://youtu.be/QssyDW-7ZDM
*🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20मिनट)*
खुशबू-कहानी बच्चों को हाव-भाव से सुनाएँ https://youtu.be/QssyDW-7ZDM
*🕰️शब्द भंडार के खेल (20मिनट)* सभी बच्चों के छोटे-छोटे समूह बनाएँ और हर समूह में 2 मिनट तक स्कूल शब्द पर सोचकर उससे जुड़े शब्द कॉपी या जमीन पर लिखने को कहें। अब हर समूह से 2-3 बच्चों को कोयल विषय पर एक मिनट बोलने के लिए कहें। कविता https://youtu.be/30abuQ1L7Yc
*🕰️लेखन (10 मिनट)* इमारत शब्द बोर्ड पर लिखें। पहले इमारत शब्द से जुड़े शब्दों से किन्हीं सात शब्दों से वाक्य/एक छोटी कहानी अपनी कॉपी पर लिखने को कहें। https://youtu.be/g15eqT3truw
*📊 गणित*
*⏲️संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय (10मिनट)* बच्चे अपने मनपसंद फल व सब्ज़ियों की सूची बनाकर अनुमानित कीमत लिखें। बच्चों से बारी-बारी से बताने को कहें।
*⏲️गणितीय बातचीत (15 मिनट)* बच्चों से मौखिक रूप से जोड़ की संक्रिया पर बातचीत करें। जैसे एक कक्षा में 35 लड़के व 37 लड़कियाँ हैं। बताएँ, कक्षा में कुल कितने बच्चे हैं? https://youtu.be/3is9BAaNUnU
*⏲️संख्या पहचान (15 मिनट)* बड़े समूह में उल्टा चार्ट वाचन 100-80 तक की संख्याओं के साथ
*⏲️मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (20 मिनट)* जोड़ व घटाव के दो अंकीय कम से कम 2 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत करें और सवाल हल करके दिखाएँ। https://youtu.be/3is9BAaNUnU
*🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5*
*🔷दिनांक21.12.2023 सप्ताह 17 दिवस4*
*🔘एडवांस ग्रुप* *📋भाषा*
*🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट)* कोई एक गतिविधि दीक्षा पोर्टल से प्ले करें। सभी बच्चे देखकर उसी प्रकार करें।
*🕰️बातचीत-(10 मि)* पालतू जानवर कौन-कौन से होते हैं? वे क्या-क्या खाते हैं? बच्चों से बातचीत करें
*🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मि)*
कछुआ और खरगोश कहानी के शीर्षक पर चर्चा करें। बच्चों को ज्यादा-से-ज्यादा बोलने का मौका दें। हाव-भाव के साथ कहानी सुनाने के लिए कहें। बच्चे समूह में पढ़ने का अभ्यास करें। https://youtu.be/MhKBQ3qGI7A
*🕰️शब्द भंडार के खेल (10 मिनट)* जानवरों के नाम की सूची बनाएँ।
गतिविधि https://youtu.be/_jDWQ4XTZh8
*🕰️लेखन (15 मिनट)* आपको कछुए और खरगोश की कहानी में कौन सा पात्र अच्छा नहीं लगा और क्यों
*📊गणित*
*📉गणितीय बातचीत( 10 मिनट)* छोटे समूहों में स्कूल पर आधारित गणितीय बातचीत करने को कहें।
*⏲️संख्या पहचान (10 मिनट)* बड़े और छोटे समूहों में 4 और 5 का पहाड़ा चार्ट वाचन कराएँ।
*⏲️शाब्दिक सवाल(20 मिनट)* घटाव के कम से कम 2 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत करते हुए हल करवाएँ। https://youtu.be/OXT0pZeKppI
*⏲️अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (20 मिनट)* पूछें और तर्क जानें, एक कंगारू 4 मीटर 50 सेंटीमीटर कूदता है और उसका बच्चा 2 मीटर 30 सेंटीमीटर कूदता है। माँ की तुलना में बच्चे का कूदना कितना कम है? https://youtu.be/nZZYP1jP424