यदि किसी छात्र की 75 प्रतिशत से कम हाजिरी होगी तो उसे बोर्ड परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। वहीं, बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए सीबीएसई 2024 सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम भी जारी कर दी है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार, आगामी बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों के लिए जरूरी है कि वे 75 प्रतिशत हाजिरी को पूरा करें। जारी अधिसूचना में बोर्ड ने कहा है कि बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने के लिए अनिवार्य 75 प्रतिशत उपस्थिति निर्धारित की है। परीक्षा उपनियमों के नियम 13 और 14 के अनुसार छात्रों और उनके परिवारों की इमरजेंसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए हाजिरी में 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। निर्देशों में यह भी कहा गया है कि अगर किसी छात्र की हाजिरी निर्धारित प्रतिशत से कम होती है तो यह छात्र के स्कूल की जिम्मेदारी है कि वे जरूरी जानकारी एकत्रित करके छात्र की अनुपस्थिति को स्पष्ट करें। इससे संबंधित दस्तावेज सात जनवरी 2024 तक बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को भेजने होंगे। अगर जानकारी समय पर नहीं भेजी जाती है, तो परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ऐसे मिलेंगे सैंपल पेपर
जो छात्र इस वर्ष अपने बोर्ड की परीक्षा देंगे, उनके लिए जरूरी जानकारी यह है कि 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए सीबीएसई 2024 सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- https://cbseacademic.nic.in/ से देखी जा सकती है। इस वेबसाइट पर जाने पर आपको होम पेज पर ''''''''''''''''Examinations'''''''''''''''' सेक्शन मिलेगा जिसके अंतर्गत ''''''''''''''''Sample Question Papers'''''''''''''''' का विकल्प होगा। इस विकल्प पर क्लिक करके कक्षा के अनुसार विषय के सैंपल प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
15 फरवरी से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं
बोर्ड की तरफ से बीते दिनों जारी किए एक नोटिस के मुताबिक 10वीं-12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 15 फरवरी से आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं 55 दिनों की अवधि तक चलेंगी। 2024 की बोर्ड परीक्षाएं 10 अप्रैल को समाप्त होंगी। हालांकि, बोर्ड की तरफ से अभी फाइनल टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है, लेकिन बोर्ड दिसंबर 2023 के आखिरी तक विस्तृत टाइम टेबल जारी कर देगा।
जनवरी के अंत में मिलेंगे प्रवेश पत्र
बोर्ड की तरफ से जनवरी के आखिरी तक एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। वहीं, जिन छात्रों के एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की दिक्कत होगी वे निर्धारित तारीख तक स्कूलों से संपर्क करके ठीक करवा सकेंगे। ऐसे में छात्रों को सलाह है कि जब प्रवेश पत्र उन्हें मिल जाए तो वे उसमें दी गई अपनी जानकारी जैसे नाम, पता, पिता-माता आदि का नाम चेक कर लें। ताकि गलती होने पर सुधरवा लें।
इस बार बोर्ड की ओर से कुछ सख्ती की जा रही है। 75 प्रतिशत हाजिरी को लेकर निर्देश जारी हुए हैं। इसके अलावा सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम भी जारी की गई है। विद्यार्थी अपनी तैयारी में जुट जाएं। - डॉ. राजन लांबा, अध्यक्ष, सहोदय स्कूल कॉम्पलेक्स