इसी के आधार पर स्टूडेंट्स की मदद की जा सकेगी. अधिकारी ने बताया कि दोनों की दूरी का पता लगने से छात्रों और छात्राओं के लिए सबसे नजदीक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. इससे विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में पहुंचते समय परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
बोर्ड सचिव ने कही ये बात
उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने कहा है कि 2024 में आयोजित होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam 2024) की प्रक्रिया को सरल, मजबूत और ट्रांसपेरेंट बनाने के लिए एक नया एप्लिकेशन लॉन्च किया गया है. यह एक एपीआई यानी एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस आधारित मोबाइल ऐप है.
एप ऐसे होगा मददगार
इस मोबाइल ऐप के जरिए पता लगेगा कि अगर किसी स्कूल को परीक्षा केंद्र के लिए सौंपा गया है तो किसी दूसरे स्कूल के छात्रों को इस केंद्र तक पहुंचने में कितनी दूरी तय करनी होगी. इस ऐप के माध्यम से उन केंद्रों को आवंटित करने में मदद मिलेगी जो छात्र और छात्राओं के नजदीक हो. ताकि बच्चों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगे.
कैसे करें ऐप डाउनलोड
यूपी के स्कूल प्रधानाचार्य इस ऐप को बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं. लॉगिन करने के लिए बोर्ड द्वारा स्कूलों को दी गई लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए वेबसाइट पर लॉगिन किया जा सकता है. उसके बाद इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. प्रिंसिपल को अपने स्कूल की फोटो खींचकर लोकेशन मार्क करना होगा. बताया गया है कि फोटो ने पर जियो लोकेशन अपने आप यूपी बोर्ड के सर्वर पर चला जाएगा.