IAS Transfer In UP यूपी में IAS अधिकारियों का तबादला, चार जिलों के DM भी बदले

Imran Khan
By -
0
यूपी में IAS अधिकारियों का तबादला,  चार जिलों के DM भी बदले

उत्तर प्रदेश में आइएएस अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में योगी सरकार ने शनिवार को एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने एक साथ छह आइएएस अधिकारियों का तबादला किया है। सरकार ने चार जिलों के डीएम भी बदल दिए हैं। शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक फिरोजबाद के डीएम रवि रंजन को हटा दिया गया है। गोंडा के डीएम उज्जवल कुमार उनकी जगह लेंगे।


वहीं महिला आइएएस अधिकारी नेहा शर्मा को गोंडा जिले का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। रवि रंजन को जून 2022 में फिरोजाबाद का डीएम बनाया गया था। इसके अलावा 2012 बैच के आइएएस अधिकारी उज्जवल कुमार पिछले एक साल से गोंडा के डीएम के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहेल उज्जवल कुमार विशेष सचिव आईटी के पद पर कार्यरत थे।

वहीं आइएएस राजेश त्यागी विशेष उच्च सचिव शिक्षा को डीएम अमरोहा बनाया गया है। कानपुर केडीए वीसी अरविंद सिंह को बलरामपुर का डीएम बनाया गया है। वहीं वर्तमान में कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर को केडीए वीसी के अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है।
Transfer of IAS officers in UP, DM of four districts also changed

The process of transfer of IAS officers is going on in Uttar Pradesh. In this sequence, the Yogi government has once again made administrative reshuffle on Saturday. The government has transferred six IAS officers in one go. The government has also changed the DMs of four districts. According to the order issued by the government, Firozabad's DM Ravi Ranjan has been removed. Gonda DM Ujjwal Kumar will replace him.

On the other hand, woman IAS officer Neha Sharma has been appointed as the new District Magistrate of Gonda district. Ravi Ranjan was made the DM of Firozabad in June 2022. Apart from this, 2012 batch IAS officer Ujjwal Kumar has been working as DM of Gonda for the last one year. Prior to this, Ujjwal Kumar was working on the post of Special Secretary IT.

At the same time, IAS Rajesh Tyagi, Special High Secretary Education, has been made DM Amroha. Kanpur KDA VC Arvind Singh has been made DM of Balrampur. At present Kanpur District Magistrate Visakh ji Iyer has been given the additional charge of KDA VC.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)