डीबीटी से जल्द दिया जाएगा यूनिफार्म, जूते-मोजे का पैसा
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko
लखनऊ। शासन की ओर से परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को निःशुल्क यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा व स्टेशनरी के लिए दी जाने वाली राशि जल्द ही डीबीटी के माध्यम से सीधे खाते में भेजी जाएगी। इससे पहले शासन ने विद्यार्थियों के डाटा और अभिभावकों के खाता संबंधित जानकारी जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने कहा है कि शत- प्रतिशत अभिभावकों के बैंक खाते आधार से लिंक और चालू कराएं। अभिभावकों से भी कहें कि वे अपने खातों को चेक कर लें कि वह चालू हालत में हैं या नहीं?
Money for uniform, shoes and socks will be given soon from DBT
Lucknow. The amount given by the government for free uniform, sweater, school bag, shoe-stocking and stationery to the students of council schools will soon be sent directly to the account through DBT. Earlier, the government has given instructions to rectify the data of the students and account related information of the parents soon.
Director General School Education Vijay Kiran Anand has said that 100% parents' bank accounts should be linked with Aadhaar and activated. Also ask the parents to check their accounts whether they are in current condition or not?