जिले स्तर पर होंगे शिक्षा मित्रों के तबादले Shikshamitra Transfer

जिले स्तर पर होंगे शिक्षा मित्रों के तबादले

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। शिक्षा मित्रों को अपने घर के नजदीकी स्कूल में वापसी के लिए जिले स्तर पर ही तबादले किए जाएंगे। इसके लिए स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से जिलाधिकारियों को निर्देश भेज दिए गए हैं।

बीते दिसंबर में इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया था। बीते नौ दिसंबर को मूल विद्यालय या घर के नजदीकी विद्यालय में वापसी का शासनादेश जारी कर दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि शिक्षा मित्रों को पहले मूल विद्यालय में भेजा जाएगा। मूल विद्यालय में यदि पहले से ज्यादा शिक्षक हैं तो उनको नजदीकी विद्यालय में तैनाती दी जाएगी। वहीं महिला शिक्षकों को उनकी ससुराल के नजदीकी विद्यालयों में तैनाती का विकल्प भी दिया जाएगा।


इस संबंध में स्कूल शिक्षा, महानिदेशक मोनिका रानी का कहना है कि ये तैनाती जिला स्तर से की जाएगी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति ही उनको तैनाती देगी। इस बाबत जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सपा सरकार में प्रदेश के करीब 1.37 लाख शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाया गया था। शिक्षक बनने पर उनको दूसरे ब्लॉक में पोस्टिंग दी गई थी। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उनका बतौर शिक्षक किया गया समायोजन रद कर दिया गया। वे फिर से शिक्षा मित्र बन गए लेकिन अपने मूल विद्यालय से दूर हो गए। सरकार ने 2018 में शिक्षा मित्रों को अपने मूल विद्यालय में आने का मौका दिया था। करीब एक लाख शिक्षा मित्र उस समय वापस आ गए। बाकी करीब 35 हजार शिक्षा मित्र शिक्षक बनने उम्मीद में अपने मूल विद्यालय में नहीं आए।

Post a Comment

أحدث أقدم