यूपी के 20 लाख छात्रों को 25 जनवरी को मिलेगी छात्रवृत्ति UP SCHOLARSHIP

यूपी के 20 लाख छात्रों को 25 जनवरी को मिलेगी छात्रवृत्ति

यूपी में 20 लाख छात्रों को 25 जनवरी को छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति का वितरण किया जाएगा। जिसमें पिछले वर्ष के छूटे हुए वह छात्र भी शामिल हैं जो संस्थानों की लापरवाही के कारण छात्रवृत्ति पाने से वंचित रह गए थे।

अब आखिरकार उन्हें बड़ी राहत मिलने जा रही है। वर्तमान शैक्षिक सत्र के छात्रों के साथ ही छूटे हुए छात्रों को छात्रवृत्ति का वितरण किए जाने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक के डिप्लोमा कोर्सेज सहित विभिन्न कोर्सेज के छात्रों का परीक्षा परिणाम जारी न होने के कारण वह छात्रवृत्ति से वंचित हुए थे। संस्थानों की लापरवाही पर जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही भी तय की जा रही है।


फिलहाल यह छात्र लंबे समय से छात्रवृत्ति वितरण का इंतजार कर रहे थे। समाज कल्याण विभाग की ओर से छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति किए जाने के लिए तैयारी पूरी कर ली है और जिलों से इसके संबंध में डाटा ले लिया गया है।

Post a Comment

أحدث أقدم