टैक्स रिफंड में अब नहीं लगते महीने! 93 दिन से घटकर सिर्फ 17 दिन में मिल रहा रिफंड, ऐसे बदली आयकर विभाग की तस्वीर
ITR RETURNS
टैक्सपेयर्स के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. अब इनकम टैक्स रिफंड के लिए महीनों तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है. जहां 2013 में आयकर रिफंड पाने में औसतन 93 दिन लगते थे, वहीं 2024 में यह अवधि घटकर केवल 17 दिन रह गई है.
यह बदलाव आयकर विभाग की डिजिटल क्रांति और पारदर्शी व्यवस्था की दिशा में उठाए गए ठोस कदमों का नतीजा है.
ITR RETURNS |
विभाग के अनुसार, प्री-फिल्ड रिटर्न्स, रियल-टाइम TDS एडजस्टमेंट, ऑटोमैटिक रिफंड प्रोसेसिंग और ऑनलाइन शिकायत निवारण सिस्टम जैसे उपायों ने रिफंड प्रक्रिया को न केवल तेज किया है, बल्कि टैक्सपेयर्स का भरोसा भी बढ़ाया है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, रिफंड प्रक्रिया में 81 प्रतिशत तक की देरी में कमी आई है.
रिफंड का आंकड़ा 5 गुना बढ़ा
प्रिंसिपल चीफ कंट्रोलर ऑफ अकाउंट्स और सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, 2013-14 में जहां ₹83,008 करोड़ के रिफंड जारी हुए थे, वहीं 2024-25 में यह आंकड़ा ₹4,76,743 करोड़ तक पहुंच गया है. यानी 474 प्रतिशत की वृद्धि. इतना ही नहीं, सकल टैक्स संग्रह के मुकाबले रिफंड का अनुपात भी 11.5 प्रतिशत से बढ़कर 17.6 प्रतिशत हो गया है.
ITR फाइल करने वालों की संख्या दोगुनी
भारत में टैक्सपेयर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. 2013 में जहां 3.8 करोड़ लोग ITR फाइल करते थे, वहीं 2024 में यह आंकड़ा बढ़कर 8.89 करोड़ तक पहुंच चुका है. इससे यह साफ है कि देश में टैक्स कंम्प्लायंस बढ़ा है और आय के स्तर में भी उछाल आया है.
तेज विकास दर से अर्थव्यवस्था को मजबूती
भारत की अर्थव्यवस्था ने भी पिछले दशक में जबरदस्त छलांग लगाई है. 2013 के ₹106.57 लाख करोड़ से बढ़कर 2024-25 में देश की अर्थव्यवस्था ₹331.03 लाख करोड़ तक पहुंच गई है. वर्तमान में देश की GDP ग्रोथ रेट 6.5 प्रतिशत है और RBI, UN तथा CII जैसे संस्थानों के मुताबिक यह रफ्तार आने वाले वर्षों में भी बनी रहेगी.
0 Comments