परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा दस से, तैयारियां जोरों पर
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बेसिक शिक्षा परिषद व मान्यता प्राप्त विद्यालयों की 2025-26 की कक्षा एक से आठवीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा व मूल्यांकन की संशोधित समय सारणी जारी कर दी गई है।
अब अर्धवार्षिक परीक्षाएं दस दिसंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेंगी। कक्षा एक की परीक्षा मौखिक होगी। शेष सभी कक्षाओं की परीक्षा समय सारणी के अनुसार लिखित व मौखिक होगी। परीक्षा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। कक्षा के बच्चों की परीक्षा मौखिक होगी। दस दिसंबर को कक्षा एक से पांच तक के बच्चों की मौखिक परीक्षा होगी। दस दिसंबर को ही कक्षा छह, सात व आठ के बच्चों की पहली पाली में बेसिक क्राफ्ट संबंधित कला, कृषि, गृह शिल्प की परीक्षा व द्वितीय पाली में खेलकूद व शारीरिक शिक्षा की परीक्षा होगी।
11 दिसंबर को पहली पाली में कक्षा दो व तीन की गणित, कक्षा चार,पांच व छह की हिन्दी व कक्षा सात व आठ की विज्ञान विषय व द्वितीय पाली में कक्षा ती से आठ तक संस्कृत, उर्दू विषय की परीक्षा होगी। 12 दिसंबर को कक्षा दो की अंग्रेजी, कक्षा तीन का हिन्दी, कक्षा चार, पांच, छह, सात व आठ की सामाजिक विषय की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में कक्षा तीन से आठ तक की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। 13 दिसंबर को पहली पाली में कक्षा दो का हिन्दी, कक्षा तीन का सामाजिक विषय व चार से आठ तक की गणित विषय की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में कक्षा तीन से आठ तक कला व संगीत विषय की परीक्षा होगी। 15 दिसंबर को पहली पाली में कक्षा तीन,चार व पांच की कार्यानुभव, नैतिक शिक्षा व कक्षा छह का विज्ञान, कक्षा सात व आठ का हिन्दी विषय की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में कक्षा छह,सात व आठ का पर्यावरण अध्ययन विषय की परीक्षा होगी। 50 अंकों का होगा प्रश्नपत्र, डायट में हो रहा तैयार परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्नपत्र डायट द्वारा तैयार कराया जा रहा है। परीक्षा में प्रश्नपत्र 50 अंकों का होगा। इसमें बहु विकल्पीय, लघु उत्तरीय, अति लघुत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे। प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि परीक्षा को नकल विहीन व सुचितापर्ण ढंग से कराने की तैयारी चल रही है। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
Read more news like this on
livehindustan.com
0 Comments