जिले के 840 बेसिक व 50 माध्यमिक स्कूलों का होगा सुरक्षा आडिट
Sefty Audit in basic and Madhyamik school
महोबा। जिले में सरकारी स्कूलों का सुरक्षा ऑडिट किया जाएगा। परिषदीय कंपोजिट स्कूलों, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) व राजकीय माध्यमिक स्कूलों को इसमें शामिल किया गया है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की देखरेख में निजी कंपनी की ओर से यह कार्य किया जाएगा।
जिले में 840 परिषदीय, चार केजीबीवी, 35 राजकीय हाईस्कूल और 15 राजकीय इंटर कॉलेज संचालित हैं। विद्यालयों में किसी भी तरह की दुर्घटना न हो इसके लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
Sefty Audit in basic and Madhyamik school |
इन सभी विद्यालयों का सुरक्षा ऑडिट कराए जाने को लेकर स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने इसको लेकर निर्देश जारी किए हैं। कहा कि केंद्र सरकार की मदद से यह कार्य कराया जा रहा है। पहली बार सरकारी स्कूलों का सुरक्षा ऑडिट कराया जाएगा। स्कूल भवन सुरक्षा ऑडिट के दौरान स्कूल की इमारत की सुरक्षा का व्यवस्थित मूल्यांकन किया जाएगा।
इस दौरान संरचनात्मक व गैर-संरचनात्मक, बिजली सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा और अन्य सुरक्षा पहलुओं की जांच की जाएगी। ताकि, संभावित खतरों की पहचान की जा सके और सुरक्षा उपाय सुझाए जा सकें। भवन की संरचना के तहत दीवारों, कॉलम, बीम, नींव व छत की मजबूती की जांच होगी।
0 Comments