Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

School Close: यूपी के इस जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल, सावन के पहले सोमवार पर इन विद्यालयों में छुट्टी घोषित!

School Close: यूपी के इस जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल, सावन के पहले सोमवार पर इन विद्यालयों में छुट्टी घोषित

जागरण संवाददाता, रामपुर। School Holiday: जिला अधिकारी जोगिंदर सिंह ने सावन के पहले सोमवार पर राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्ग से दो किलोमीटर के दायरे वाले स्कूलों के बच्चों का अवकाश घोषित किया है।।

सावन माह के प्रथम सोमवार पर कावड़ियों द्वारा विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक, पूजा और अर्चना की जानी है। जिस कारण रामपुर शहरी क्षेत्र एवं जनपद के मुख्य मार्गों पर जाम की संभावना एवं छात्र छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तथा राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्ग से दो किलोमीटर की दूरी तक आने वाले समस्त बेसिक शिक्षा परिषद्, माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं अन्य समस्त बोर्डों के तहत संचालित कक्षा 1 से 12 तक के समस्त विद्यालयों में विद्यार्थियों का अवकाश घोषित किया जाता है । विद्यालयों में समस्त स्टाफ उपस्थित रहेगा।


कल पहला सोमवार, शिव मंदिरों पर सजावट

सावन का पहला सोमवार कल 14 जुलाई को है। इस पर कांवड़ चढ़ाने वाले शिवभक्तों की संख्या कम जबकि जलाभिषेक को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के अधिक उमड़ने का अनुमान है। इसको लेकर सभी प्रमुख मंदिरों पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाने लगा है। सावन में शिवभक्तों की कावंड़ यात्रा को लेकर तैयारी काफी दिनों से की जा रही है। प्रशासन भी कांवड़ यात्रा में आवागमन के दौरान शिव भक्तों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो। इसको ध्यान में रखते हुए मंदिरों के आसपास साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत, गडढ़ों को भरवाने आदि के कार्य करवाए गए। सावन का पहला सोमवार नजदीक आ गया है।

आज से आना शुरू हो जाएंगे कांवड़िये

कांवड़ लेकर कांवड़ियों के जत्थे रविवार को यहां पहुंचना आरंभ हो जाएंगे। सोमवार को भोर से जलाभिषेक शुरु होगा। इसको देखते हुए भमरौआ, पंजाब नगर, रठौड़ा मंदिरों पर व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इन प्रमुख मंदिरों पर जलभिषेक व कांवड़ चढ़ाने को सर्वाधिक शिव भक्त पहुंचते हैं। इस बार भी जलाभिषेक व कांवड़ को लेकर शिव भक्तों में उत्साह काफी बना है। विभिन्न क्षेत्रों के शिव मंदिरों पर भी धार्मिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। वहीं सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस की भी डयूटी लगा दी गई है।

Post a Comment

0 Comments