वोटर आईडी से मोबाइल नम्बर को जोड़ना है बहुत आसान Voter Id Card

वोटर आईडी से मोबाइल नम्बर को जोड़ना है बहुत आसान

वोटर आईडी से मोबाइल नम्बर को जोड़ना है बहुत आसान, फार्म 6 भरते समय मोबाइल नंबर भरा है तो नाम वोटर लिस्ट में जुड़ते ही तो डाउनलोड कर सकते हैं वोटर आईडी कार्ड

लखनऊ ।  मतदाता अपने वोटर आईडी कार्ड के साथ अपना मोबाइल नम्बर आसानी से जोड़ सकते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि वोटर आईडी के साथ मतदाता का मोबाइल नम्बर जोड़ना बहुत आसान है। घर बैठे ही मिनटों में इस काम को किया जा सकता है। वोटर आईडी कार्ड के साथ मोबाइल नंबर जोड़ने के कई फायदे भी हैं।

मसलन अगर आप फ़ॉर्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा रहे हैं और फ़ॉर्म 6 भरते समय आपने फ़ॉर्म में अपना मोबाइल नंबर भरा है तो आपका नाम वोटर लिस्ट में जुड़ते ही (लगभग 10-15 दिन में) अपना ई-एपिक (वोटर आई कार्ड) डाउनलोड कर सकते हैं। प्रिंटेड वोटर आईडी कार्ड डाक विभाग के माध्यम से आपके आवासीय पते पर भेजा जाता है जिसमें कई बार समय लग जाता है। जब आप जरूरत समझें तब और जितनी बार चाहे उतनी बार अपना ई-एपिक घर बैठे ही डाउनलोड किया जा सकता हैं। 




वोटर लिस्ट तथा वोटर आईडी कार्ड (एपिक) में आपके विवरण में विद्यमान त्रुटियों को घर बैठे ही ऑनलाइन फ़ॉर्म-8 भरकर त्रुटियों को ठीक करने को ऑनलाइन अप्लाई   कर सकते हैं। ईसिनेट मोबाइल ऐप व http://electoralsearch.eci.nic.in वेबसाइट पर वोटर आईडी से जुड़ा मोबाइल नंबर डालकर अथवा वोटर आई कार्ड पर बने क्यूआर कोड को स्कैन कर जब चाहें तब कुछ ही सेकेंडों में अपना पोलिंग स्टेशन नंबर और मतदाता सूची में अपना क्रमांक तुरंत ज्ञात कर सकते हैं।


प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में एईआर ओ भी किए गए तैनात
लखनऊ। केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने यूपी के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर के कार्य को शीघ्र पूरा कराने को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) तैनात किया है। ये निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ) को उनके कामकाज में सहयोग करेंगे। इन एईआरओ को भी ईआरओ के बराबर अधिकार दिए गए हैं। हालांकि इनकी तैनाती को लेकर उंगलिया उठने लगी है।


नए मतदाता बनने को 17.46 लाख लोगों ने भरे फॉर्म-6
लखनऊ। बीते पांच दिनों में प्रदेश में 1.28 लाख लोगों ने मतदाता बनने को फॉर्म-6 भरा है। इसमें 1919 फॉर्म राजनीतिक दलों के बीएलए ने भरवाए हैं जबकि बाकी फॉर्म लोगों की ओर से जमा किए गए हैं। ड्राफ्ट मतदाता सूची मंगलवार को जारी की गई थी। इससे पहले 16.18 लाख लोगों ने फॉर्म-6 भरा था। ऐसे में अब तक कुल 17.46 लाख लोगों ने फॉर्म भरा है।


Post a Comment

أحدث أقدم