यूपी बोर्ड परीक्षा : लिपिक वर्ग सचल दल नहीं होंगे शामिल UP BOARD BATCH

यूपी बोर्ड परीक्षा : लिपिक वर्ग सचल दल नहीं होंगे शामिल

सोनभद्र, संवाददाता । माध्यमिक शिक्षा विभाग सोनभद्र यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है। जिले में सदल दल के गठन की तैयारी भी शुरु कर दी गई है। इस बाद सचल दल में विभाग के लिपिक वर्ग को शामिल नहीं किया जाएगा।

जिले में छह से आठ सचल दल बनाए जाएंगे, जिसके प्रभारी राजपत्रित अधिकारी होंगे। इस दौरान यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले से कुल 47900 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए सोनभद्र में कुल 80 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में 27120 और इंटरमीडिएट में 20780 परीक्षार्थी शामिल होंगे।


बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केन्द्र सीसी टीवी कैमरे से लैस रहेंगे, जिससे नकलविहीन और पारदर्शी परीक्षा कराई जा सके। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरु होकर 12 मार्च तक चलेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा पारदर्शी और नकल विहीन कराने के लिए सचल दल का गठन किया जा रहा है। जिले में छह से आठ सचल दल बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बार शासन से आदेश है कि सचल दल में विभाग के लिपिक वर्ग को शामिल नहीं किया जाएगा। सचल दल में शिक्षक शामिल रहेंगे। राजपत्रित अधिकारी को सचल दल का प्रभारी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद स्तरीय सचल दलों में परीक्षा केन्द्र नहीं बनाये गये राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य, सह जिला विद्यालय निरीक्षक तथा शिक्षा विभाग के सेवारत अध्यापक एवं अधिकारी रखें जाएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक स्वयं भी किसी सचल दल का नेतृत्व करेंगे। 15 जनवरी तक सचल दल का अनिवार्य रूप से गठन करने का निर्देश दिया गया है। सचल दल के सदस्यों के मोबाइल नम्बर के साथ सचल दलों की सूची अनिवार्य रूप से सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज को भेजने का भी निर्देश दिया गया है।

Post a Comment

أحدث أقدم