यूपी बोर्ड परीक्षा : पोर्टल पर शिक्षकों का ब्योरा अपलोड BOARD EXAM

यूपी बोर्ड परीक्षा : पोर्टल पर शिक्षकों का ब्योरा अपलोड

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) परीक्षा की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के पोर्टल पर माध्यमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों का ब्योरा अपलोड कर दिया गया है।

जल्द ही कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव ने निर्देश दिए थे कि सभी माध्यमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों का ब्योरा विभागीय पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाए, जिससे कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने के दौरान कोई दिक्कत न आए। अक्सर होता यह था कि कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी के दौरान शुद्धिकरण डेटा फीड न होने से रिटायर्ड शिक्षकों की भी भूलवश ड्यूटी लगा दी जाती थी।


पोर्टल पर शिक्षकों का शुद्धिकरण डेटा फीड होने से इस समस्या से निजात मिलेगी। सचिव के निर्देश पर जिले के सभी 271 माध्यमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों का शुद्धिकरण डेटा विभागीय पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। 10 राजकीय विद्यालयों में 70, 63 एडेड विद्यालयों में 775 व 198 अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में तैनात लगभग 1300 शिक्षकों का डेटा पोर्टल पर अपलोड किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जिले के सभी 271 माध्यमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों का डेटा विभागीय पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। जल्द ही कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि 18 फरवरी से 12 मार्च तक यूपी बोर्ड परीक्षाएं चलेंगी। जिले के माध्यमिक विद्यालयों में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में लगभग 42 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। माध्यमिक विद्यालयों पर नजर राजकीय विद्यालय - 10 एडेड विद्यालय - 63 अनएडेड विद्यालय - 198 कुल कॉलेज - 271

Post a Comment

أحدث أقدم