विद्यालयों में हिंदी के शिक्षक पढ़ा रहे गणित, कला-अंग्रेजी वाले पढ़ा रहे विज्ञान Basic Education Department

विद्यालयों में हिंदी के शिक्षक पढ़ा रहे गणित, कला-अंग्रेजी वाले पढ़ा रहे विज्ञान

ज्ञानपुर। जिले के माध्यमिक शिक्षा तंत्र में शिक्षकों की भारी कमी का असर सीधे विद्यार्थियों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। जिले के 38 विद्यालयों में हिंदी के शिक्षक गणित पढ़ाने को मजबूर हैं, जबकि कला और अंग्रेजी विषय के शिक्षक विज्ञान पढ़ा रहे हैं।


जानकारी के अनुसार जिले के 33 राजकीय हाईस्कूलों में कुल 264 शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन अब तक केवल 142 शिक्षकों की ही नियुक्ति हो सकी है। यानी लगभग आधे पद अब भी रिक्त हैं। इस कारण कई विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों की भारी कमी बनी हुई है।

2009-10 से चली आ रही है समस्या

बताया गया है कि वर्ष 2009-10 में 33 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों को उच्चीकृत कर राजकीय हाईस्कूल का दर्जा दिया गया था। भवन और अन्य संसाधनों के लिए उस समय शासन द्वारा प्रति विद्यालय 57-57 लाख रुपये जारी किए गए, लेकिन शिक्षकों की नियुक्ति अपेक्षित संख्या में नहीं हो सकी।

गणित और विज्ञान के शिक्षक सबसे ज्यादा कम

इन विद्यालयों में गणित के 28 और विज्ञान के 20 शिक्षकों की आवश्यकता बताई गई है। शिक्षक न होने के कारण छात्रों को दूसरे विषयों के शिक्षकों के भरोसे पढ़ाई करनी पड़ रही है। कई स्कूलों में तीन-चार शिक्षकों के सहारे ही सभी कक्षाएं संचालित हो रही हैं।

छात्रों की पढ़ाई हो रही प्रभावित

छात्रों और अभिभावकों का कहना है कि कला, सामाजिक विज्ञान या हिंदी पढ़ाने वाले शिक्षकों से गणित और विज्ञान पढ़ने में छात्रों को कठिनाई हो रही है। इससे इन विषयों की समुचित समझ विकसित नहीं हो पा रही, जिसका सीधा असर परीक्षा परिणामों पर पड़ रहा है।

इन स्कूलों में सबसे अधिक कमी

जिले के रामनगर, अर्जुनपुर, महुआपुर, हरिहरपुर, याकूबपुर, पराऊपुर, कंधिया, सरायमित्राणी, बारूपुर, चकवीर, चकल्ला, दशरथपट्टी, कुंडहा, चांदपुर, नगरदेह, अमिहिया, पाली, भवानीपुर, बमनेटी, जलालपुर, ममदेवपुर, सदापुर सहित कई विद्यालयों में गणित-विज्ञान के शिक्षकों की भारी कमी है।

शिक्षा विभाग का कहना है कि शासन को हर वर्ष रिक्त पदों की जानकारी भेजी जाती है, लेकिन नई नियुक्तियां न होने से समस्या बनी हुई है। अभिभावकों ने मांग की है कि जल्द से जल्द विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति कर छात्रों के भविष्य को सुरक्षित किया जाए।

Post a Comment

أحدث أقدم