समायोजन 3.0 की विसंगतियों पर शिक्षकों का प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा Samayojan teachers

समायोजन 3.0 की विसंगतियों पर शिक्षकों का प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। समायोजन 3.0 व शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह व जिला मंत्री राजेंद्र सिंह अत्री के नेतृत्व में शिक्षकों ने डीएम के को संबोधित ज्ञापन एसीएम द्वितीय दिग्विजय सिंह को सौंपा।


जिलाध्यक्ष ने बताया कि समायोजन 3.0 में गंभीर विसंगतियां सामने आई हैं। नगर क्षेत्र में रिक्तियां होने के बावजूद कई दिव्यांग व महिला शिक्षकों को 30 से 35 किलोमीटर दूर अतरौली नगर क्षेत्र में यू-डाइस पोर्टल के माध्यम से समायोजित कर दिया गया है। वहीं कुछ विद्यालयों से वरिष्ठ शिक्षकों को हटाया गया, जबकि कई स्थानों पर कनिष्ठ शिक्षकों को भी हटा दिया गया, जो नियमों के विपरीत है।

कुछ शिक्षक न तो वरिष्ठ हैं और न ही कनिष्ठ, फिर भी उनका समायोजन कर दिया गया। समायोजन 2.0 में जिन विद्यालयों को एकल शिक्षक विद्यालय बना दिया गया था, वहां अब समायोजन 3.0 में पुनः शिक्षक भेजे जा रहे हैं, जो समझ से परे है। इसके अलावा निलंबित शिक्षकों को जांच आख्या के बाद भी बहाल नहीं किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान स्वीकृत अवकाश पर रहे शिक्षकों को अनुपस्थित दर्शाकर प्रतिकूल प्रविष्टियां दी गईं, जबकि उनके प्रत्यावेदन साक्ष्य सहित लंबित हैं। संघ ने मांग की कि सभी विसंगतियों को दूर कर निलंबित शिक्षकों को बहाल किया जाए और गलत प्रतिकूल प्रविष्टियां हटाई जाएं। ...... राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दिया ज्ञापन अलीगढ़। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश चौहान व जिला महामंत्री सुशील कुमार शर्मा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने समायोजन प्रक्रिया में सामने आई त्रुटियों से जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए हस्तक्षेप कर शीघ्र सुधार की मांग की। पदाधिकारियों ने बताया कि समायोजन 3.0 में कई स्तर पर विसंगतियां सामने आई हैं, जिससे शिक्षकों को अनावश्यक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए मुख्य विकास अधिकारी को पूरी प्रक्रिया की समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही आश्वस्त किया कि समायोजन 3.0 की संपूर्ण प्रक्रिया की जांच कराई जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में विपुल राजौरा, सुमित कुमार सिंह व प्रदीप सिंह भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post