यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए शुरू होगी हेल्पलाइन, 24 जनवरी से एक फरवरी तक होंगी परीक्षाएं UP Board practical exam

यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए शुरू होगी हेल्पलाइन, 24 जनवरी से एक फरवरी तक होंगी परीक्षाएं

जागरण संवाददाता, लखनऊ। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 24 जनवरी से एक फरवरी तक होंगी। सम्मिलित होने वाले विज्ञान वर्ग के परीक्षार्थियों को उनके मुख्य विषयों भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा में शंका समाधान के लिए हेल्पलाइन शुरू होगी।

मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डा.दिनेश कुमार ने बताया कि मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में उप शिक्षा निदेशक रेखा दिवाकर के मार्गदर्शन में एक दिवसीय प्रयोग परामर्श हेल्पलाइन स्थापित की जाएगी, जिसमें विज्ञान वर्ग के तीनों मुख्य प्रयोगात्मक विषयों के विषय विशेषज्ञ मौजूद होंगे।


प्रयोगात्मक परीक्षा में भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान प्रत्येक के लिए अधिकतम 30 अंक निर्धारित हैं, जिनमें 15 अंकों की प्रयोगात्मक परीक्षा माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा नियुक्त वाह्य परीक्षक (एक्सटर्नल एक्जामिनर) द्वारा और 15 अंकों का प्रायोगिक कार्य आंतरिक परीक्षक जो कि उसी विद्यालय के वरिष्ठ विषय अध्यापक या प्रवक्ता द्वारा सम्पन्न कराई जाएंगी। हेल्पलाइन नंबर और तिथियों की घोषणा शीघ्र की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post