परिषदीय विद्यालयों में अप्रैल में ही मिलेंगी किताबें
बरेली। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का इस बार किताब के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। विद्यालयों में सत्र आरंभ होने से पहले ही किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी। जिसके लिए तैयारी कर ली गई है।
इसके अलावा कक्षा चार के छात्रों को इस वर्ष एनसीईआरटी की किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी। परिषदीय विद्यालयों में गत वर्ष सत्र शुरू होने के दो माह तक किताबें उपलब्ध होती थीं। कक्षा एक से लेकर तीन तक की किताबों का प्रकाशन न होने के कारण यह लेट लतीफी हुई थी। नए सत्र में इस प्रकार की गलती न हो इसके लिए पहले से ही तैयारी कर ली गई है।
नए सत्र में अप्रैल माह में ही किताबों को उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। कक्षा एक से आठ की नि:शुल्क किताबें बच्चों को उपलब्ध कराई जाएंगी। चौ. चरण की किताब पढ़ेंगे बच्चे पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह द्वारा लिखित पुस्तक पीएमश्री विद्यालयों के बच्चे पढ़ेंगे। प्रत्येक पीएमश्री विद्यालयों में दो- दो प्रतियां उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं। प्रत्येक प्रधानाचार्य को चौधरी चरण सिंह अभिलेखागार से प्राप्त पुस्तक को पीएमश्री विद्यालय के लाइब्रेरी में रखना अनिवार्य होगा। वर्जन : परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को समय किताबें उपलब्ध हो इसकी तैयारी जोरों पर है। गत वर्ष प्रिंटिंग समय से न होने पर कक्षा एक से तीन तक की किताबें देरी से आई थी। - डॉ. विनीता, बीएसए
Post a Comment