विज्ञान-गणित भर्ती में 1501 अभ्यर्थियों की सूची जारी math science Vacancy

विज्ञान-गणित भर्ती में 1501 अभ्यर्थियों की सूची जारी

23 से 25 जनवरी तक प्रयागराज स्थित निदेशालय में होगा अभिलेख सत्यापन



लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान और गणित विषय के 29334 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया लंबी कानूनी लड़ाई के बाद पूरी होने की ओर है। बेसिक शिक्षा विभाग ने भर्ती के तहत खाली पदों पर चयन के लिए मंगलवार को 1501 अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है।

इसके बाद विभाग की ओर से इन अभ्यर्थियों के अभिलेख परीक्षण आदि की औपचारिकता पूरी करके नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी। ये वे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने इस मामले में हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में इस भर्ती के खाली पदों को भरने के लिए याचिका दाखिला की थी। बता दें कि परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान गणित के 29334 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया

2013 से चल रही है। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को लंबे समय बाद नियुक्ति पत्र मिले।

वहीं, बाकी अभ्यर्थी खाली पदों को भरने के लिए पहले हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट चले गए। सुप्रीम कोर्ट ने 29 जनवरी 2025 को आदेश दिया कि इस भर्ती में चयनित न्यूनतम कट ऑफ से अधिक अंक पाने वाले और 31 दिसंबर 2019 से पूर्व याचिका दायर करने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाए। इसके अनुपालन में शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से यह सूची जारी की गई है। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि इन अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 23 से 25 जनवरी को प्रयागराज स्थित निदेशालय में किया जाएगा

Post a Comment

أحدث أقدم