8 बिंदुओं पर प्रगति को लेकर अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा की अध्यक्षता में 31 दिसंबर को होगी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक
1. शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षक विद्यालय का कारण
2. विस्तारित नगर क्षेत्र के टीचरों का समायोजन
3. प्रभारी प्रधानाध्यापकों की वरिष्ठता
4. पी०एम० श्री योजना के अन्तर्गत एस०एन०ए० स्पर्श बिल जनरेशन एवं भुगतान
5. City Hounded by Strays, Kids Pay Price के बारे में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आधार पर कार्यवाही
6. पी०एम० पोषण योजना के अन्तर्गत मदवार व्यय की स्थिति।
7. अध्यापकों के चयन वेतनमान की स्वीकृति एवं यू-डायस पोर्टल पर टीचर, स्टूडेंट एवं स्कूल प्रोफाइल अपडेशन की स्थिति।
8. दिनांक 26.01.2026 को गणतंत्र दिवस के पूर्व विद्यालय की रंगाई-पुताई एवं साफ-सफाई हेतु अभियान।
कृपया पूर्ण तैयारी के साथ उपर्युक्त बैठक में 30 मिनट पूर्व प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। वी०सी० का लिंक पृथक से प्रेषित किया जायेगा।
إرسال تعليق