61 जिलों के 532 पीएम श्री विद्यालयों में बनेंगे खेल मैदान, 15 मार्च तक कार्य पूरा करने का निर्देश, ओपेन जिम की भी सुविधा
पहले चरण में 391, दूसरे चरण में 141 विद्यालयों में होगा काम
लखनऊ : पीएम श्री परिषदीय कंपोजिट विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को खेल संबंधी सुविधाएं उपलब्ध होने जा रही है। भारत सरकार ने प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड के माध्यम से खेल मैदान विकसित करने के लिए 15.57 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। योजना के तहत 61 जिलों के 532 पीएम श्री कंपोजिट विद्यालयों में खेल मैदान तैयार किए जाएंगे। इनमें पहले चरण में 391 और दूसरे चरण में 141 विद्यालय शामिल किए जाएंगे। विद्यालयों में खेल के मैदान के साथ ओपेन जिम और झूले आदि भी लगाए जाएंगे। खेल मैदान विद्यालय परिसर के अंदर ही विकसित होगा।
इस संबंध में समग्र शिक्षा की राज्य परियोजना निदेशक मोनिका रानी ने संबंधित बीएसए को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि प्रथम चरण में खेल मैदान के लिए प्रति विद्यालय 2.65 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं दूसरे चरण में शामिल विद्यालयों में प्रत्येक खेल मैदान पर 3.70 लाख रुपये खर्च होंगे।
योजना के तहत आगरा, अलीगढ़, अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बरेली, बस्ती, बहराइच, भदोही, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, एटा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोरखपुर, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, ललितपुर, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मीरजापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, उन्नाव सुलतानपुर, और वाराणसी के विद्यालय चयनित किए गए हैं। बीएसए को 15 मार्च तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
إرسال تعليق