इंस्पायर मानक योजनान्तर्गत दिनांक 15 सितम्बर 2025 तक पात्र विद्यर्थियों के 05 सर्वश्रेष्ठ ऑनलाईन नामांकन हेतु दिनांक 26 अगस्त को यूट्यूब सेशन होगा आयोजित
समय : 9:45 से 11 AM
दिनांक : 26 अगस्त 2025
मण्डल / जनपद में संचालित बेसिक शिक्षा परिषद, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, माध्यमिक शिक्षा विभाग, उ०प्र० संस्कृत शिक्षा परिषद के पाठशालाओ / विद्यालयों तथा सी०बी०एस०सी०ई० एवं सी०आई०एस०सी०ई० बोर्ड के विद्यालयो आदि के प्रधानाचार्यों / प्रधानाध्यापकों को व्हाटसएप/गूगल मीट/जूम मीट/दूरभाष पर विलम्बतम दिनांक 23.08.2025 की सायः 5.00 बजे तक उक्त यूट्यूब सत्र आयोजन की सूचना अवश्य दे दी जाए।
0 Comments