Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिहार में 7279 स्पेशल स्कूल टीचरों की भर्ती, BPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया BPSC Special School Teacher Recruitment 2025

बिहार में 7279 स्पेशल स्कूल टीचरों की भर्ती, BPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

BPSC Special School Teacher Recruitment 2025


बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से स्पेशल स्कूल शिक्षक भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है. आवेदन प्रोसेस जल्द शुरू हो जाएगी.

BPSC Special School Teacher Recruitment 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने स्पेशल स्कूल शिक्षक भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 7279 पदों पर योग्य शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी 2 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की अंतिम तारीख 28 जुलाई 2025 तय की गई है.

 
BPSC Special School Teacher Recruitment 2025
BPSC Special School Teacher Recruitment 2025

BPSC Special School Teacher Recruitment 2025: किन पदों पर होगी नियुक्ति?

BPSC के इस भर्ती अभियान में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. इनमें से 5534 पद कक्षा 1 से 5 तक के लिए (प्राथमिक स्तर) निर्धारित हैं. जबकि 1745 पद कक्षा 6 से 8 तक के लिए (उच्च प्राथमिक स्तर) निर्धारित किए गए हैं.
 
इन सभी पदों के लिए चयन प्रक्रिया और नियुक्ति राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार की जाएगी. आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट
पर उपलब्ध है. उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं.


BPSC Special School Teacher Recruitment 2025: आवेदन शुल्क कितना देना होगा?

अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जनरल, अनारक्षित, EWS व अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है. जबकि SC/ST, सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों और दिव्यांग (40% से अधिक विकलांगता) उम्मीदवारों के लिए शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने आधार को पहचान पत्र के रूप में नहीं दिया है, उन्हें 200 रुपये की अतिरिक्त बायोमेट्रिक फीस भी देनी होगी.
 

BPSC Special School Teacher Recruitment 2025: आवेदन कैसे करें?

स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर "स्पेशल स्कूल टीचर भर्ती 2025" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: फिर उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें और आवेदन फॉर्म भरें.

स्टेप 4: अब उम्मीदवार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म को सबमिट करें.

स्टेप 6: अब उम्मीदवार आगे के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें.

Post a Comment

0 Comments