Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विद्यालयों के मर्ज करने से छात्र छात्राओं को होगी परेशानी Merging of Basic School process in UP

विद्यालयों के मर्ज करने से छात्र छात्राओं को होगी परेशानी

Merging of Basic School process in UP

यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन ने सरकारी विद्यालयों के मर्ज न किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मर्जर से स्कूली छात्र छात्राओं को कई परेशानियों से जूझना पड़ेगा। यूटा की जिलाध्यक्ष हेमलता सिंह की अध्यक्षता में संगठन के एक प्रतिनिधि मंडल ने शहर विधायक आकाश सक्सेना से मुलाकात की।

Merging of Basic School process in UP
Merging of Basic School process in UP

इस दौरान संगठन के जिला महामंत्री रामचन्द्र गौतम ने विद्यालयों के मर्ज होने से होने वाली दिक्कतों से अवगत कराया। बताया कि यदि विद्यालय मर्ज होते है तो ग्रामीण क्षेत्र में गांव और विद्यालय की दूरी बढ़ जाएगी। इससे विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को कई परेशानियों से जूझना पड़ेगा। वह समय से विद्यालय नहीं पहुंच पाएंगे और गरीब परिवारों के बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाएंगे।

विद्यालय में नामांकन कम होने से भविष्य में शिक्षकों के पद भी कम कर दिए जाएंगे। जिससे आने वाले समय में पढ़े-लिखे नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर कम होंगे। इसलिए विद्यालयों का मर्ज किया जाना सही फैसला नहीं है। सरकार को इस आदेश पर विचार किया जाना चाहिए। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन विधायक को सौंपा गया। इस मौके पर प्रियंका पांडेय, अमित त्यागी, रेनू वर्मा, हवलदार राम, राजीव कश्यप, जनेश कुमार सहित आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Read more news like this on
livehindustan.com

Post a Comment

0 Comments