Ticker

10/recent/ticker-posts

NCERT BOOK IN BASIC परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थी पढ़ेंगे एनसीईआरटी की किताबें

परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थी पढ़ेंगे एनसीईआरटी की किताबें

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें/

बेसिक शिक्षा विभाग की एंड्रॉयड एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें 

बलिया। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का शैक्षिक स्तर उठाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग लगातार नए-नए प्रयास कर रहा है। अब परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक और दो में एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई करने की तैयारी की गई है।

एनसीईआरटी की किताबें लागू होने पर हिंदी, अंग्रेजी और गणित विषय की अलग-अलग किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी। जबकि, अभी तक कक्षा एक में सिर्फ एक ही पुस्तक से पढ़ाई होती थी। जिले में 2249 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। जिनमें 2.52 लाख बच्चे पंजीकृत हैं।

प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक में अभी तक कलरव नाम से एक पुस्तक और कार्य पुस्तिका से ही बच्चों को पढ़ाया जाता रहा है। कलरव पुस्तक में ही बच्चे हिंदी, अंग्रेजी, गणित और आंशिक संस्कृत पढ़ते रहे हैं। जबकि कक्षा दो में गणित, अंग्रेजी व हिंदी की अलग-अलग किताबें मिलती थीं।

इस बार कक्षा एक व दो में एनसीईआरटी की किताबों से बच्चों को पढ़ाने की तैयारी की जा रही है। एनसीईआरटी की किताबें लागू होने पर कक्षा एक में भी कलरव के स्थान पर हिंदी, गणित और अंग्रेजी विषय की अलग-अलग किताबें बच्चों को उपलब्ध कराई जाएंगी। नई पुस्तकों के साथ कार्य पुस्तिका भी बच्चों को उपलब्ध कराई जाएगी। कार्य पुस्तिका के माध्यम से अभ्यास कर जल्दी और अच्छी तरह से सीख
सकेंगे।




कक्षा एक व दो में एनसीईआरटी की किताबें लगाए जाने की तैयारी है। हालांकि अभी इन कक्षाओं के लिए एनसीईआरटी की किताबें उपलब्ध नहीं हुई हैं। किताबें उपलब्ध होने पर बच्चों को
वितरण कराया जाएगा।

- मनीष कुमार सिंह, बीएसए।
Students of council schools will read NCERT books

Ballia. The Basic Education Department is constantly making new efforts to raise the educational level of children studying in council schools. Now preparations have been made to study from NCERT books in class one and two in council schools.

When NCERT books are implemented, separate books for Hindi, English and Mathematics subjects will be provided. Whereas, till now studies were done from only one book in class one. There are 2249 council schools operating in the district. In which 2.52 lakh children are registered.

In primary school, till now in class one, children have been taught from a book named Kalrav and workbook only. Children have been studying Hindi, English, Mathematics and partial Sanskrit in the Kalrav book itself. Whereas in class two, separate books of Mathematics, English and Hindi were available.

This time preparations are being made to teach children from NCERT books in class one and two.  When NCERT books are implemented, separate books for Hindi, Maths and English subjects will be made available to children in place of Kalrav in class one. Workbooks will also be made available to children along with new books. They will be able to learn quickly and well by practicing through workbooks.

There are preparations to introduce NCERT books in class one and two. However, NCERT books are not yet available for these classes. Books will be distributed to children when they are available.

- Manish Kumar Singh, BSA.

Post a Comment

0 Comments