ड्यूटी नहीं करने वाले कार्मिकों से होगी रिकवरी
प्रतापगढ़। लोकसभा चुनाव मे प्रशिक्षण लेने के बाद निर्धारित समय पर पोलिंग पार्टी रवाना स्थल पर नहीं पहुंचने वाले कार्मिकों पर आयोग ने शिकंजा कस दिया है। ऐसे कार्मिकों के खिलाफ प्रशासन की ओर से एफआईआर दर्ज कराने के साथ प्रशिक्षण और ड्यूटी के लिए खाते में भेजी गई धनराशि की रिकवरी कराई जाएगी।
इस बाबत एडीएम त्रिभुअन विश्वकर्मा ने बताया कि कार्मिकों को प्रशिक्षण लेने के बाद और ड्यूटी पर जाने से एक दिन पहले सीधे खाते में पारिश्रमिक भेज दिया जा रहा है। ऐसे में ड्यूटी न करने वाले कार्मिकों से रिकवरी कराई जाएगी।

إرسال تعليق