Loksabha Election 2024 लोकसभा चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर 53 कार्मिकों पर केस दर्ज

लोकसभा चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर 53 कार्मिकों पर केस दर्ज

प्रतापगढ़। कौशाम्बी लोकसभा चुनाव ड्यूटी में बिना सूचना गैरहाजिर 53 कार्मिकों के खिलाफ कोतवाली देहात की पुलिस ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। सोमवार को कौशाम्बी लोकसभा में शामिल कुंडा और बाबागंज विधानसभा में मतदान हुआ था। 


मतदान कराने के लिए शिक्षा विभाग के 36, छह पंचायत राज विभाग के सफाईकर्मी, एक सेक्रेटरी समेत स्वास्थ्य विभाग, उपनिबंधक कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय, सिंचाई विभाग के कर्मचारी शामिल हैं। सहायक प्रभारी कार्मिक डीडीओ राकेश प्रसाद ने बताया कि बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी की संस्तुति पर मुकदमा दर्ज कराया गया।

Post a Comment

أحدث أقدم