Ticker

10/recent/ticker-posts

Syllabus Of UP Board यूपी बोर्ड : हर माह पढ़ाई का पाठ्यक्रम तय

यूपी बोर्ड : हर माह पढ़ाई का पाठ्यक्रम तय
प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने नौवीं से 12वीं तक के लिए माहवार पढ़ाई का पाठ्यक्रम तय कर दिया है। अब उसी के अनुसार शिक्षकों को कोर्स पूरा कराना होगा। लापरवाही करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे सभी स्कूलों की पढ़ाई में एकरूपता आएगी। पढ़ाई के बाद बच्चों का मासिक टेस्ट भी होगा।

यूपी बोर्ड के स्कूलों में एक अप्रैल से सत्र 2024-25 शुरू हो गया है। इस महीने कक्षा नौ के विद्यार्थियों को गणित का एक और कक्षा 10 में दो अध्याय पढ़ाए जाएंगे। महीने के आखिर में पहला मासिक टेस्ट होगा। मई में एक-एक अध्याय पढ़ाने के बाद गर्मी की छुट्टी हो जाएगी। जून में ग्रीष्मावकाश रहेगा और जुलाई में स्कूल खुलेंगे। जुलाई में दो अध्याय पढ़ाकर दूसरा मासिक टेस्ट कराया जाएगा। अगस्त-सितंबर में दो अध्याय पढ़ाकर अक्तूबर में अर्द्धवार्षिक परीक्षा होगी। नवंबर व दिसंबर में टेस्ट होगा।


जनवरी तक कोर्स पूरा करवाना होगा और फरवरी में बोर्ड परीक्षा होगी। ऐसे ही इंटर में हर महीने दो अध्याय पढ़ाने होंगे। पढ़ाई का चार्ट https://upmsp.edu.in पर जारी किया है। डीआईओएस या उच्च जांच भी करेंगे।




यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली और मेरठ में ग्रीवांस सेल शुरू हो गया है। जिन विद्यार्थियों के अंकपत्र में त्रुटि हो, वह कार्यालय अवधि में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। महीने भर तक आवेदन लिए जाएंगे। बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि फार्म भरते समय अक्सर बच्चों से गलती हो जाती है। त्रुटियों के सुधार के लिए बोर्ड परीक्षा से पहले अभियान चलाया गया था। कई दिन तक संशोधन किए गए। इस बार अंकपत्रों में त्रुटियां बहुत कम होंगी। जिनके अंकपत्रों में त्रुटियां हैं, वह अब ग्रीवांस सेल में शिकायत दर्ज करा दें तो संशोधन हो जाएगा

UP Board: Syllabus of studies fixed every month

Prayagraj. The Board of Secondary Education (UP Board) has fixed the syllabus of studies month wise for classes IX to XII. Now teachers will have to complete the course accordingly. Action will be taken against negligent teachers. This will bring uniformity in the studies of all schools. There will also be a monthly test of the children after the studies.

The session 2024-25 has started in UP Board schools from April 1. This month, one chapter of mathematics will be taught to class IX students and two chapters in class 10. The first monthly test will be held at the end of the month. After teaching one chapter each in May, there will be summer vacation. There will be summer vacation in June and schools will open in July. The second monthly test will be conducted by teaching two chapters in July. Half-yearly examination will be held in October after teaching two chapters in August-September. There will be a test in November and December.

The course will have to be completed by January and the board exam will be held in February. Similarly, two chapters will have to be taught every month in Inter.  The study chart has been released on https://upmsp.edu.in. DIOS or higher authorities will also investigate.

Grievance cell has started in UP Board's regional offices Prayagraj, Varanasi, Gorakhpur, Bareilly and Meerut. Students who have errors in their mark sheets can register their complaints during office hours. Applications will be accepted for a month. Board secretary Divyakant Shukla said that students often make mistakes while filling the form. A campaign was run before the board exams to correct the errors. Corrections were made for several days. This time there will be very few errors in the mark sheets. Those who have errors in their mark sheets, if they register a complaint in the grievance cell now, the correction will be done.

Post a Comment

0 Comments