New Book In Basic नई किताबों से आज रूबरू होंगे मास्टर ट्रेनर

SARKARI RESULT
By -
0
नई किताबों से आज रूबरू होंगे मास्टर ट्रेनर

प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कक्षा एक और दो की किताबें बदल दी गईं हैं। यह किताबें मई में आ सकती हैं। 30 अप्रैल से चार मई तक 20 मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया जाएगा। फिर वह सभी जिलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे।

नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की किताबें चलनी है। उन किताबों को उत्तर प्रदेश के परिवेश में राज्य शिक्षा संस्थान से बदला गया है। किताबों में बदलाव के बाद उनकी छपाई का काम चल रहा है। किताबें अब तक बच्चों को उपलब्ध नहीं हुई हैं। नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है। उन किताबों के बारे में शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की प्रक्रिया राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) में बुधवार से शुरू होगी।

सीमैट निदेशक दिनेश सिंह ने बताया कि पहले चरण में पांच दिन मास्टर ट्रेनर को नई किताबों के अलावा शिक्षक संदर्भिका और कार्य पुस्तिका की जानकारी दी जाएगी। अगले चरण में जिले स्तर से शिक्षकों को बुलाकर प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निपुण भारत अभियान के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण होगा। संवाद

Master trainers will be introduced to new books today

Prayagraj. Books of class one and two have been changed in the schools of Basic Education Council. These books may come in May. 20 master trainers will be trained from April 30 to May 4. Then they will train teachers of all districts.

Under the new education policy, books of National Council of Educational Research and Training (NCERT) are to be used in the schools of Basic Education Council. Those books have been changed by the State Education Institute in the context of Uttar Pradesh. After the change in the books, their printing work is going on. The books have not been made available to the children yet. The new education session has started. The process of training teachers about those books will start from Wednesday at the State Institute of Educational Management and Training (CMAT).

CMAT Director Dinesh Singh said that in the first phase, apart from new books, information about teacher reference book and work book will be given to the master trainer for five days. In the next phase, teachers will be called from the district level and trained. He said that there will be a five-day training under the Nipun Bharat Abhiyan. Dialogue

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)