Ticker

10/recent/ticker-posts

Loksabha Election 2024 सहूलियत : ड्यूटी में लगीं महिला कार्मिक रात्रि में जा सकेंगी घर

सहूलियत : ड्यूटी में लगीं महिला कार्मिक रात्रि में जा सकेंगी घर

हाथरस। निर्वाचन आयोग की ओर से मतद्वान ड्यूटी में लगी महिला कार्मिकों के लिए सहूलियत दी गई है। महिला कार्मिक पॉलीटेक्निक परिसर से पोलिंग टीम के साथ रवानगी होने के बाद सीधे बूथ पर पहुंचेंगी। बूथ पर सभी प्रकिया को पूर्ण कर अपने घर जा सकेंगी। मतदान दिवस पर मॉक पोल से पहले बूथ पर पहुंचना पड़ेगा।




आयोग के निर्देश पर महिला कार्मिकों को उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में तैनात किया गया है, जिससे कि इस सुविधा का आसानी से लाभ ले सकें।

 मतदान में लगे कार्मिकों को दिए गए बस्ते में सभी कार्मिकों के पद वार पहचान पत्र दिए गए हैं। पहचान पत्र परं विभागाध्यक्ष द्वारा किए हस्ताक्षर मान्य होंगे। अब तक सहायक निर्वाचन अधिकारी की मुहर व हस्ताक्षर होते थे।

Convenience: Women personnel on duty can go home at night

Hathras. The Election Commission has provided convenience to women personnel on voting duty. Women personnel will reach the booth directly after being dispatched with the polling team from the Polytechnic campus. They will be able to go home after completing all the procedures at the booth. On the polling day, they will have to reach the booth before the mock poll.

On the instructions of the Commission, women personnel have been deployed in their assembly constituencies, so that they can easily take advantage of this facility.

In the bag given to the personnel engaged in voting, all the personnel have been given post wise identity cards. The signature made by the head of the department on the identity card will be valid. Till now the seal and signature of the Assistant Election Officer used to be there.

Post a Comment

0 Comments