शुक्रवार को नगर एवं देहात क्षेत्रों में स्कूल खुले और बच्चे कड़कड़ाती ठंड में स्कूल जाने के लिए मजबूर रहे। बीएसए ने ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
ठंड का प्रकोप पिछले कुछ दिनों से बढ़ता जा रहा है। डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह के आदेश पर बीएसए और डीआईओएस ने जिले के कक्षा एक से लेकर 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को बंद कर दिया है। गुरुवार की देर शाम इसके आदेश जारी हो गए और वह सभी स्कूल संचालकों के पास पहुंच गए थे। डीएम के आदेश के बावजूद भी जिले में कुछ स्कूलों को शुक्रवार को खोला गया। सुबह ठंड में बच्चे स्कूल गए और उनके बीमार होने का खतरा बना रहा। स्कूल संचालकों ने डीएम के आदेशों को भी दरकिनार कर दिया और अवहेलना करते हुए स्कूल खोले। पूरे दिन स्कूल खुले और दोपहर बाद बच्चों की छुट्टी हुई। नगर क्षेत्र के अलावा देहात क्षेत्रों में भी स्कूल खोले गए। डीआईओएस शिवकुमार ओझा ने बताया कि कक्षा एक से 12 तक के तमाम सभी बोर्ड के स्कूल बंद हैं, केवल शिक्षक एवं स्टाफ को बुलाया गया है। मामले में जांच के बाद कार्रवाई होगी।
कोट--
स्कूल पूरी तरह से बंद हैं प्राइवेट स्कूलों को आदेश जारी कर दिए हैं। कक्षा एक से लेकर आठ तक के जो स्कूल खुले होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। बीईओ तत्काल कार्रवाई कर रिपोर्ट दें। डीएम के आदेशों का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
-डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय, बीएसए