55 लाख छात्र, 7864 परीक्षा केंद्र, जल्द खत्म होगा इंतजार, इस दिन आएगी डेटशीट
नई दिल्ली (UP Board Exam 2024 Date Sheet). उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स डेटशीट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.
माना जा रहा है कि UPMSP जल्द ही यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी कर देगा.
अन्य बोर्ड की तरह यूपी बोर्ड परीक्षा भी फरवरी 2024 के आखिरी हफ्ते में या मार्च के पहले हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद की जा रही है (UP Board 10 12 Exam Date 2024). यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 से जुड़ी सभी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करते रहें. इसके अलावा किसी भी तरह की फेक न्यूज पर भरोसा न करें.
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट कब आएगी?
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट दिसंबर में जारी होगी. माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं प्री बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर चुका है. प्री बोर्ड एग्जाम स्कूल 13 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक होंगे. वहीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों में होगी, 25 जनवरी से 1 फरवरी 2023 तक और फिर 2 फरवरी से 9 फरवरी 2024 तक.
कितने छात्र देंगे यूपी बोर्ड परीक्षा 2024?
इस साल 55 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड परीक्षा देंगे (UP Board 10 12 Exam 2024). यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 कक्षा 10वीं के लिए 29,47,324 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. वहीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 25,60,882 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण करवाया है. यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट जारी होने के बाद एडमिट कार्ड रिलीज किए जाएंगे.
यूपी बोर्ड परीक्षा कितने केंद्रों पर होगी?
पिछले साल की तुलना में 2024 में यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की संख्या कम है (UP Board Exam Centre List 2024). यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 उत्तर प्रदेश के कुल 7,864 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. पिछले साल यानी 2023 में यूपी बोर्ड परीक्षा 8,753 केंद्रों पर हुई थी. UPMSP 10 दिसंबर 2023 तक परीक्षा केंद्रों की फाइनल लिस्ट जारी करेगा.