Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

DBT MONEY FOR DRESS AND SWETER पैसा लिया पर नहीं खरीदा स्वेटर, अभिभावकों की लापरवाही से ठंड में ठिठुर रहे सरकारी स्कूलों के बच्चे

गोरखपुर: पैसा लिया पर नहीं खरीदा स्वेटर, अभिभावकों की लापरवाही से ठंड में ठिठुर रहे सरकारी स्कूलों के बच्चे


गोरखपुर में धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है. लेकिन परिषदीय स्कूलों के बच्चे बिना स्वेटर के ही स्कूल जा रहे हैं. जबकि सरकार ने बच्चों की यूनिफॉर्म, स्वेटर और जूता व मौजा के लिए 1200 रुपए दे दिए हैं.

DBT MONEY FOR DRESS AND SWETER
DBT MONEY FOR DRESS AND SWETER 

लेकिन अभिभावकों ने स्वेटर अभी तक नहीं खरीदा है. कुछ अभिभावकों ने तो केवल बच्चों के ड्रेस खरीद कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है. वहीं कुछ ने यह कह कर स्वेटर नहीं खरीदा की ड्रेस में ही सारे पैसे खर्च हो गए हैं तो स्वेटर कहां से खरीदें. जनपद में 90% अभिभावकों के खाते में सरकार ने यूनिफॉर्म, स्वेटर और जूता व मौजा के पैसे भेज दिए हैं. गोरखपुर जनपद में 3.50 लाख बच्चों को यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूता, मौज व स्कूल बैग के लिए प्रति छात्र 1200 रुपए अभिभावकों के खाते में भेजे जाने थे. सरकार ने लगभग 90% अभिभावकों के खाते में पैसे भेज दिए हैं. लेकिन इनमें से मात्र 20 से 30 प्रतिशत अभिभावकों ने ही यूनिफॉर्म और अन्य सामान खरीदे हैं.

ठंड का मौसम हो गया है शुरू

वही इस मामले में शिक्षकों का कहना है कि बच्चों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के जरिए पैसे भेज दिए गए हैं. लेकिन अभी तक बहुत से अभिभावकों ने बच्चों के स्वेटर नहीं खरीदे हैं. तो इसमें हम क्या कर सकते हैं. कुछ शिक्षकों का तो यह भी कहना है कि अभिभावकों से संपर्क किया जा रहा है. उन्हें स्वेटर लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. बता दें कि इस समय स्कूल सुबह 9:00 बजे खुल जा रहा है. उस दौरान ठंड भी पड़ने लगी है. फिलहाल अभी तो गनीमत है लेकिन ठंड बढ़ेगी तो बच्चों को काफी परेशानी होगी.

शिक्षक कर रहे अभिभावक को प्रेरित

वहीं, प्राथमिक विद्यालय बिस्ट्रोली भरोहिया के प्रधानाध्यापक संगीता भास्कर ने बताया कि हमारे यहां 207 बच्चे नामांकित हैं. इनमे से 35 से 40 प्रतिशत बच्चों के अभिभावकों ने यूनिफॉर्म खरीदा है स्वेटर तो अभी तक किसी ने भी नहीं खरीदा है. स्वेटर खरीदने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया जा रहा है. वही इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखपुर रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के ढाई हजार स्कूलों में पढ़ाई कर रहे 3:30 लाख बच्चों में से लगभग 90% अभिभावकों की खाते में यूनिफार्म व स्वेटर की धनराशि भेजी जा चुकी है. पैसा मिलने के बाद भी अभिभावक जल्द स्वेटर खरीदने इसके लिए शिक्षकों को उन्हें प्रेरित करने को कहा गया है. विभाग की पूरी कोशिश है कि अभिभावक अपने बच्चों को ठंड से बचने के लिए जल्द से जल्द स्वेटर खरीदें.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर


Post a Comment

0 Comments