BPSC TRE 2.0: इस बार परीक्षा केंद्र पर होगी अलग तरह की व्यवस्था, चेयरमैन अतुल प्रसाद ने दी नई जानकारी
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने द्वितीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के कदाचार मुक्त आयोजन के लिए शुक्रवार को सभी जिलों के डीएम, एसएसपी व एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक की।
BPSC TRE Bihar teacher vacancy Phase 2 |
परीक्षा केंद्र पर अलग तरह की व्यवस्था
अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने प्रथम अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के अनुभव के आधार पर इस बार निगरानी में किए गए बदलाव की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र, जिला और आयोग मुख्यालय स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। कंट्रोल रूम से सभी संबंधित केंद्रों से एक-एक कमरा जुड़ा होगा। एक क्लिक में कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी संबंधित अभ्यर्थी को देख पाएंगे।
कंट्रोल रूम, जैमर से लेकर सीसीटीवी कैमरे तक
केंद्र के कंट्रोल रूम में उसके सभी कमरों का, जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम में संबंधित जिले के सभी केंद्रों के कमरे का तथा आयोग मुख्यालय के कंट्रोल रूम से पूरे राज्य के केद्रों के कमरे का एक्सेस होगा। वहीं, सेवा उपलब्ध कराने वाली तकनीकी एजेंसी भी अपने स्तर से आयोजन की निगरानी करेगी। लाइव प्रसारण केंद्र, जिला व आयोग स्थित कंट्रोल रूप में परीक्षा के दौरान होता रहेगा। इसमें तृतीय पक्ष के प्रवेश की भी अनुमति होगी।