BPSC TRE 2.0: बिहार शिक्षक भर्ती चरण-2 परीक्षा के लिए रिकॉर्ड तोड़ आवेदन, एक सीट पर छह लोगों की दावेदारी

Study Adda
By -
0

BPSC TRE 2.0: बिहार शिक्षक भर्ती चरण-2 परीक्षा के लिए रिकॉर्ड तोड़ आवेदन, एक सीट पर छह लोगों की दावेदारी


जागरण संवाददाता,पटना। BPSC TRE 2.0: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के परीक्षा नियंत्रक ने अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (टीआरई-2.0) की अधिसूचना जारी कर दी है। परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित की जाएगी।

इस बार परीक्षा के लिए रिकॉर्ड तोड़ आवेदन आए हैं। एक लाख 22 हजार सीटों के लिए लगभग साढ़े छह लाख आवेदन शनिवार की देर शाम तक आए हैं।


सात से 15 दिसंबर से परीक्षा का आयोजन

इसके तहत सात दिसंबर को पहली पाली में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक प्रधानाध्यापक पद के लिए पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के लिए परीक्षा आयोजित होंगी।

दूसरी पाली में दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे तक संगीत व कला विषय की पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की नौवीं एवं 10वीं तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग वर्ग छह से 10 के लिए परीक्षाएं आयोजित होंगी।

इसके बाद सभी परीक्षाएं एकल पाली में दोपहर 12 बजे से ढाई बजे तक अयोजित की जाएंगी। एक लाख 22 हजार सीटों के लिए लगभग साढ़े छह लाख आवेदन शनिवार की देर शाम तक आए हैं।

आठ दिसंबर: शिक्षा विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के वर्ग नौवीं एवं 10वीं तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के वर्ग छठी से 10वीं वर्ग की संगीत एवं कला विषय को छोड़कर परीक्षा होगी।

इसमें हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, समाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, अरबी, फारसी, बांग्ला, ललित कला, नृत्य, शारिरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं कम्प्यूटर की परीक्षा होगी। नौ दिसंबर : शिक्षा विभाग के वर्ग छठ से आठ के गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी।

भाषा विषय में हिंदी व अंग्रेजी की परीक्षा के साथ-साथ पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के वर्ग छठी से आठवीं की परीक्षा होगी।

10 दिसंबर: शिक्षा विभाग के अधीन छठी से आठवीं तक के लिए अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत एवं उर्दू विषय की परीक्षा होगी। 14 दिसंबर : शिक्षा विभाग एवं अनु. जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अधीन नियुक्त होने वाले एक से पांचवीं तक के सभी विषय सामान्य, उर्दू एवं बांग्ला की नियुक्ति के लिए परीक्षा होगी।

15 दिसंबर : शिक्षा विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अधीन 11वीं से 12वीं कक्षाओं के लिए सभी विषयों की परीक्षा होगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)