UP BOARD EXAM CENTRE LIST 2024 यूपी बोर्ड : 10 दिसंबर तक परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची होगी जारी

Study Adda
By -
0

यूपी बोर्ड : 10 दिसंबर तक परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची होगी जारी UP BOARD EXAM CENTRE LIST 2024

UP BOARD EXAM CENTRE LIST 2024

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) 2024 की परीक्षा के लिए जनपद के परीक्षा केंद्रों के सत्यापन की तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। जनपदीय समिति निर्धारित परीक्षा केंद्रों का सत्यापन कर अपनी मुहर लगा देगी।

UP BOARD EXAM CENTRE LIST 2024
UP BOARD EXAM CENTRE LIST 2024 

10 दिसंबर तक केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।
जनपदीय समिति जल्द ही परीक्षा केंद्रों का सत्यापन करना शुरू कर देगी। 10 दिसंबर तक छात्र आवंटन व परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए प्रधानाचार्यों के साथ जिलाधिकारी बैठक करेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि बैठक की तिथि निर्धारित करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है। 10 दिसंबर तक परीक्षा केंद्रों का निर्धारण व छात्र आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। केंद्रों पर जो भी अव्यवस्थाएं मिलेंगी, उन्हें दुरुस्त करवाने के लिए संबंधित केंद्र व्यवस्थापक से कहा जाएगा।
गौरतलब है कि वर्ष 2024 में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 46,908 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) परीक्षा वर्ष 2024 को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद से आई परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची में तमाम त्रुटियां हैं। इस सूची में अधिकतर वह केंद्र हटा दिए गए, जो वर्षों से परीक्षा केंद्र बनते चले आ रहे हैं। वहीं, कई केंद्र ऐसे भी हैं, जिनमें परीक्षार्थियों की संख्या अधिक कर दी गई है। हालांकि 28 नवंबर तक आपत्तियां मांगी गईं हैं।
वर्ष 2022-23 में हुई बोर्ड परीक्षा में जनपद के 80 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। तब हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में लगभग 48 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। वहीं, वर्ष 2023-24 सत्र में दोनों कक्षाओं में 46,908 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। बीते दिनों परिषद से 63 परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जनपद को प्राप्त हुई है।
आपत्तियों के लिए 28 नवंबर की तिथि निर्धारित है। भेजी गई अनंतिम सूची में रामानंद बालिका इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद, रखा बालिका इंटर काॅलेज फतेहगढ़ व राजाराम इंटर काॅलेज अचरा खलवारा को इस बार परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है, जबकि पिछली बार यह केंद्र बनाए गए थे।
वहीं, महावीर इंटर काॅलेज नगला खैरबंद में 1037, डीपीएस इंटर काॅलेज मूसाखिरिया में 1,116, भदंत विजय सोम इंटर काॅलेज संकिसा में 1,125, आदर्श जनता इंटर काॅलेज रानूखेड़ा में 1,051 व राजकीय इंटर काॅलेज फर्रुखाबाद में 1,084 परीक्षार्थियों का सेंटर बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि परिषद से अभी अनंतिम सूची आईं हैं।


इस पर आपत्तियां मांगी गईं हैं। अंतिम सूची में फेरबदल किया जा सकता है। भदंत विजय सोम इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य राजीव कुमार सिंह ने बताया कि उनके विद्यालय में 1,125 परीक्षार्थियों को बैठने के लिए फर्नीचर नहीं है। सीसीटीवी कैमरों के लिए बजट भी इतना नहीं है। पिछले वर्ष करीब 800 बच्चे थे। इस संबंध में वह आपत्ति दर्ज कराएंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)