इसमें सबसे पहले वैशाली, शेखपुरा, कैमूर, शिवहर, कटिहार और किशनगंज जिले में नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आवंटन किया गया। कुछ स्कूलों में नवनियुक्त शिक्षकों ने अध्यापन शुरू कर दिया है।
हेड मास्टर की मौजूदगी में दिए जाएंगे योगदान पत्र
शिक्षा विभाग के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की देर रात तक सॉफ्टवेयर से रैंडमाइजेशन के आधार पर पटना, नालंदा, नवादा, भोजपुर और सारण समेत दस जिलों में चयनित शिक्षकों की पोस्टिंग कर दी जाएगी। जिन शिक्षकों को विद्यालय आवंटन किया जा रहा है, वहां प्रधानाध्यापकों की मौजूदगी में योगदान पत्र देने की व्यवस्था की गई है।
20 से पहले हो जाएगी सभी शिक्षकों की पोस्टिंग
20 से पहले सभी जिलों में नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आवंटन करते हुए उन सभी से योगदान करा लिया जाएगा। रैंडमाइजेशन से शिक्षकों को विद्यालय आवंटन एवं योगदान कराने की मॉनिटरिंग मुख्यालय स्तर पर की जा रही है। इसके लिए प्रोग्रामर के साथ उपनिदेशक स्तर के चार अधिकारी तैनात किए गए हैं।
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के अपर राज्य परियोजना निदेशक रविशंकर सिंह को नोडल अफसर बनाया गया है। प्रोग्रामर के साथ तैनात किए गए उपनिदेशक स्तर के चार अधिकारियों में प्राथमिक शिक्षा के उपनिदेशक संजय कुमार चौधरी, माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक अब्दुस सलाम अंसारी, प्राथमिक शिक्षा के उपनिदेशक नीरज कुमार एवं माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक अमर भूषण शामिल हैं।
0 Comments