DA Hike Approved By Modi Cabinet बढ़ गया DA, मोदी कैबिनेट ने 4 फीसदी बढ़ोतरी पर लगाई मुहर,जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी

Imran Khan
By -
0
बढ़ गया DA, मोदी कैबिनेट ने 4 फीसदी बढ़ोतरी पर लगाई मुहर,जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
DA Hike Approved By Modi Cabinet: मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डीए (DA) बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय कैबिनेट ने 4 फीसदी DA बढ़ोतरी का फैसला किया है। इस बढ़ोतरी के साथ अब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है।

DA Hike Approved By Modi Cabinet
DA Hike Approved By Modi Cabinet

DA 1 जुलाई, 2023 से लागू होगा। जो कि नवंबर महीने की सैलरी में मिलने की संभावना है। डीए में बढ़ोतरी से 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को फायदा मिलने की उम्मीद है। इसके पहले मंगलवार को केंद्र सरकार के अराजपत्रित कर्मचारियों को 2022-23 के लिए 7,000 रुपये के बोनस देने का ऐलान किया था। यह बोनस उन कर्मचारियों को दिया जाएगा, जो किसी प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं।

कितना बढ़ा DA और कैसे होगा लागू

सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने से महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया। डीए 1 जुलाई, 2023 से लागू होगा। महंगाई को देखते हुए सरकार महंगाई भत्ते में दो बार बढ़ाया जाता है। इस बढ़ोती का फायदा पेंशनभोगियों को भी मिलेगा। इसके तहत इंडस्ट्रियल वर्कर के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर महंगाई भत्ता फिक्स किया जाता है। जिसके आधार पर 4 फीसदी बढ़ोतरी का फैसला किया गया है।

ऐसे करें कैलकुलेट

महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन मौजूदा रेट और बेसिक सैलरी के आधार पर किया जाता है। इसके तहत बेसिक सैलरी और मौजूदा रेट में गुणा कर उसे 100 से विभाजित किया जाता है। मान लीजिए आपकी बेसिक सैलरी 25 हजार रुपये है और डीए 46 फीसदी है तो आपको पहले 46 और 25 हजार का गुणा करना होगा। उसके बाद उसे 100 से भाग देना होगा। इस आधार पर डीए 11500 रुपये बनेगा। अब कितना बढ़ा डीए निकालना है तो पुरानी डीए की रकम को बढ़े हुए डीए की रकम से घटाकर निकाला जा सकता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)