स्कूल-कॉलेजों को अगले सत्र में मिल सकेंगे शिक्षक , नए शिक्षा आयोग के गठन में देरी की वजह से फंसी हुई है भर्ती , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर
अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर भर्ती के लिए अगस्त 2022 में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं हुई है। परीक्षा के बाद इंटरव्यू भी होना है और फिर अंतिम चयन परिणाम जारी होगा। इस प्रक्रिया में पांच से छह माह का वक्त लगेगा।
इसी तरह अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में सहायक अध्यापक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता (पीजीटी) के 4163 पदों पर भर्ती के लिए भी अगस्त-2022 में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस भर्ती के लिए भी परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं हुई है। इसमें भी प्रवक्ता पद के लिए लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू होना है।