Secondary teachers strike on 21st September माध्यमिक शिक्षकों का धरना 21 सितंबर को

माध्यमिक शिक्षकों का धरना 21 सितंबर को

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन बहाली और शिक्षकों की सुरक्षा सेवा शर्तों की बहाली समेत 18 सूत्री मांगों को लेकर 21 सितम्बर को संयुक्त शिक्षा निदेशक के कार्यालय पर धरना देगा। प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ. आरपी मिश्र ने बताया कि शिक्षकों की सेवा सुरक्षा धारा 21, प्रधानाचार्यों की तदर्थ पदोन्नति धारा 18 और पदोन्नति की धारा 12 खत्म कर दी गई। इससे आक्रोश है।


Post a Comment

أحدث أقدم