Chhath festival छठ पर्व पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित हो

छठ पर्व पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित हो
Chhath festival should be declared a national holiday

लखनऊ । अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल रक्षामंत्री से मिला। उन्हें 19 नवंबर को होने वाली छठ पूजा में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण दिया। साथ ही भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने, छठ पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने व भोजपुरी अकादमी का शीघ्र गठन करने की मांग की। समाज के रामयतन यादव, वेद प्रकाश राय, हनुमान यादव, आरके श्रीवास्तव, अभिषेक प्रकाश शाही, अवधेश, विजय यादव, तीरथ राम आदि रहे।


Post a Comment

أحدث أقدم