CUET UG phase 6 एग्जाम की डेट जारी, नोट करें पूरा शेड्यूल

Imran Khan
By -
0
CUET UG फेज 6 एग्जाम की डेट जारी, नोट करें पूरा शेड्यूल
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने CUET UG 2023 फाइनल फेज की परीक्षा डेट जारी कर दी है. एग्जाम शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जारी किया गया है. अभी इन तारीखों पर होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड और सिटी इंटिमेशन स्लिप नहीं जारी की गई है.

एनटीए जल्द ही प्रवेश पत्र जारी करेगा.

फेज 6 एग्जाम का आयोजन 12, 13, 14, 15, 16 और 17 जून, 2023 को कुछ शहरों में किया जाएगा, जहां पंजीकृत कैंडिडेट्स की संख्या अधिक है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, ऐसे सभी कैंडिडेट्स जिन्हें अभी तक एडमिट कार्ड / सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी नहीं किया गया है या उनके द्वारा आवेदन में चुने गए किसी भी टेस्ट पेपर को अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है. उन्हें अंतिम चरण की परीक्षा में निर्धारित किया जाएगा.

फेज 1 की परीक्षा 21, 22, 23 और 24 मई 2023 को हुई थी, इसमें कुल 8.05 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. वहीं दूसरे चरण की परीक्षा 25, 26, 27 और 28 मई को आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 6.73 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

तीसरे चरण की परीक्षा में कुल 8.60 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे और एग्जाम 29, 30, 31 मई और 1 व 2 जून 2023 को हुआ था.

वहीं फेज 4 का एग्जाम 5, 6, 7 और 8 जून को हुआ था और कुल 1.73 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं पांचवे चरण की परीक्षा 9, 10 और 11 जून 2023 तक चलेगी और कुल 1.27 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे.


CUET UG Phase 6 exam date released, note complete schedule

National Testing Agency (NTA) has released the exam date for CUET UG 2023 Final Phase. The exam schedule has been released on the official website nta.ac.in. Admit cards and city intimation slips have not yet been issued for the examinations to be held on these dates.

NTA will issue the admit card soon.

Phase 6 exam will be conducted on June 12, 13, 14, 15, 16 and 17, 2023 in some cities where the number of registered candidates is high. As per the official notice, all such candidates who have not yet been issued Admit Card / City Intimation Slip or have not yet been scheduled for any of the test papers opted by them in the application. They will be determined in the final stage examination.

Phase 1 exam was held on 21, 22, 23 and 24 May 2023, in which a total of 8.05 lakh candidates appeared. And the second phase exam was held on May 25, 26, 27 and 28, in which a total of 6.73 candidates appeared.

A total of 8.60 candidates appeared in the third phase examination and the exam was held on 29, 30, 31 May and 1 and 2 June 2023.

Whereas the Phase 4 exam was held on June 5, 6, 7 and 8 and a total of 1.73 candidates appeared in the exam. Whereas the fifth phase examination will run till 9, 10 and 11 June 2023 and a total of 1.27 lakh candidates will appear.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)